नक्सलगढ़ में 20 साल बाद बजी स्कूल की घंटी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
छत्तीसगढ़ नक्सलगढ़ में 20 साल बाद बजी स्कूल की घंटी

डिजिटल डेस्क, रायपुर। बीजापुर जिले के एक गांव में 20 साल बाद स्कूल की घंटी बजी है। सलवा जुड़ूम के दौर में माओवादियों ने जिस स्कूल को बंद करवाया था, अब वहां आज फिर से कक्षाएं लगनी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि, पिछले 4 सालों से शिक्षा विभाग गांव में स्कूल खोलने प्रयास कर रहा था। नक्सल दहशत कम हुई तो स्कूल खोली गई है। यहां इलाके के 100 बच्चे पढ़ाई करेंगे। गांव में स्कूल खुलने के बाद ग्रामीणों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। फिर बच्चों को प्रवेश करवाया। इस गांव में प्राथमिक शाला तो खोल दी गई है, लेकिन स्कूल भवन नहीं बना है। फिलहाल शिक्षा विभाग ने शेड निर्माण करवाया है। इसी शेड में बच्चों की कक्षाएं लगनी शुरू हो गई हैं।

नक्सलियों का था गढ़

दरअसल, जिला मुख्यालय से महज 11 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत मनकेली नक्सलियों का गढ़ था। पहले इस गांव में रोजाना स्कूल लगती थी। लेकिन, सलवा जुड़ूम के दौर में नक्सलियों ने स्कूल भवन तोड़ दी थी। इसकी वजह थी कि, फोर्स जब भी गांवों में आती थी तो उनके रुकने का स्कूल ठिकाना हुआ करता था। ऐसे में इस गांव के बच्चे पिछले 21 सालों से या तो पड़ोसी गांवों की स्कूलों में जाकर पढ़ाई करते थे या फिर जिला मुख्यालय में आश्रम-छात्रावास में रहकर शिक्षा लेते थे।

150 से ज्यादा स्कूलों को खोलने का लक्ष्य

बीजापुर जिले के करीब 150 से ज्यादा स्कूलों को खोलने का लक्ष्य प्रशासन ने रखा है। ये वे स्कूलें हैं जिन्हें सलवा जुड़ूम के दौर में माओवादियों ने तोड़ दिया था। यहां कक्षा लगने नहीं दे रहे थे। कई बच्चे शिक्षा से वंचित भी हुए थे। हालांकि, अब धीरे-धीरे नक्सल दहशत कम हो रही है। ग्रामीणों में जागरूकता आ रही है। अब जिला प्रशासन उन इलाकों में स्कूल खोलने का प्रयास कर रहा है।

Created On :   2 Jan 2023 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story