- Home
- /
- वाहन समेत 5.11 लाख का सुगंधित...
वाहन समेत 5.11 लाख का सुगंधित तंबाकू जब्त

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)। तहसील के सावलखेड़ा-वैरागढ़ मार्ग पर पुलिस ने जाल बिछाकर कार समेत 5.11 लाख रुपए का सुगंधित तंबाकू जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तंबाकू तस्कर कुरखेड़ा निवासी जयगोपाल पालीवाल को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई में कुल 1 लाख 86 हजार 352 रुपए का सुगंधित तंबाकू के साथ 3.25 लाख रुपए की कार जब्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरमोरी तहसील में इन दिनों सुगंधित तंबाकू की धड़ल्ले से तस्करी शुरू है।
विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थ मिलाकर मजा और ईगल नामक तंबाकू तैयार किया जा रहा हैै। कुरखेड़ा से आरमोरी शहर में इसी तंबाकू की तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही आरमोरी पुलिस ने सावलखेड़ा-वैरागढ़ मार्ग पर जाल बिछाया। इस दौरान कार क्र. एम. एच. 10-6786 संदेहास्पद स्थिति में पाए जाने के बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। इस दौरान कार से 1 लाख 86 हजार रुपए का सुगंधित तंबाकू जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार आरोपी पालीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिक जांच पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रणिल गिल्डा के मार्गदर्शन में थानेदार मनोज कालबांधे और उनकी टीम कर रही है।
Created On :   15 Nov 2021 1:27 PM IST