- Home
- /
- पानठेलों और किराना दुकानों में अब...
पानठेलों और किराना दुकानों में अब नहीं मिलेगा सुगंधित तंबाकू
डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली) । शिक्षा मंत्रालय के निर्णय के तहत शाला परिसर के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का पानठेला अथवा किराना दुकानों से तंबाकू की बिक्री नहीं की जा सकती। लेकिन आदिवासी बहुल कोरची तहसील के गांवों में शाला परिसर में धड़ल्ले से सुगंधित तंबाकू, गुटखा, गुड़ाखू और सिगरेट की बिक्री हो रही है, जिससे छोटी उम्र में ही शालेय विद्यार्थी नशे के आदी होने लगे हैं। इस गंभीर समस्या से छुटकारा पाने के लिए यहां के अभिभावकों व शिक्षकों ने एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर किराना दुकान व पानठेलों से तंबाकू की बिक्री होने पर संबंधितों से जुर्माना वसूल करने का फैसला लिया है। कार्रवाई ग्राम पंचायतों के माध्यम से की जाएगी। उल्लेखनीय यह है कि, राज्य सरकार ने सुगंधित तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके कोरची तहसील मुख्यालय समेत क्षेत्र के गांवों में इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रहीं है। स्कूल परिसर में ही पानठेला अथवा किराना की दुकान शुरू कर यहां से इसकी बिक्री हो रही है। फलस्वरूप नन्हें िवद्यार्थी भी अब नशे के आदी होने लगे हैं। इस कारण कोरची तहसील की शालाओं को सौ फीसदी तंबाकूमुक्त बनाने के लिए गुरुवार को अभिभावक व शिक्षकों की बैठक यहां की सरकारी आश्रमशाला में आयोजित की गयी।
Created On :   2 Dec 2022 2:51 PM IST