पीएम आवास की राशि हडपने का सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर आरोप
डिजिटल डेस्क,पन्ना। प्रधानमंत्री आवास की राशि कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर हड़पने वाले सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम शिकायती आवेदन सौंपा गया है। मामले के संबंध में शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर फरियादी रूप लाल रैकवार पिता कंछेदी लाल रैकवार निवासी टांइ चौकी महेवा थाना अमानगंज ने बताया कि वर्ष 2018 में उसके नाम पर पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। जिसकी राशि फर्जी दस्तावेज लगाकर तत्कालीन सचिव अमर सिंह, ग्राम रोजगार सहायक अंशुल गुप्ता एवं तत्कालीन सरपंच झुर्रा लाल द्वारा मिलकर हड़प ली गई। कई बार कहने के बाद भी राशि नहीं लौटाई गई। फरियादी ने बताया कि वह आज भी अपने पुश्तैनी कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
Created On :   7 April 2023 12:42 PM IST