सावंगा बुजरूक के सरपंच को गंवाना पड़ा पद

Sarpanch of Savanga Buzruk had to lose his post
सावंगा बुजरूक के सरपंच को गंवाना पड़ा पद
उपसरपंच और सदस्यों को विश्वास में लिए बगैर फैसले लेने का आरोप  सावंगा बुजरूक के सरपंच को गंवाना पड़ा पद

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे (अमरावती)। चांदुर रेलवे तहसील की सावंगा बुजरुक ग्राम पंचायत की सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने के कारण सरपंच अंबुताई प्रकाश पाटील को अपना पद गंवाना पड़ा। चुनाव जितने के बाद गांव की सड़कंे, नाली व पानी की टंकी के निर्माणकार्य में उपसरपंच व सदस्यों को विश्वास में न लेने से उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा गया था। जो 6 विरुद्ध 1 से  पारित हुआ।  उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में सावंगा (पुनर्वसन) ग्राम पंचायत का चुनाव हुआ था।

इस ग्राम पंचायत में  7 सदस्य निर्वाचित हुए थे। इन निर्वाचित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अंबुताई प्रकाश पाटील को सरपंच नियुक्त किया था। किंतु सरपंच निर्वाचित होने के बाद अंबुताई पाटील ने उपसरपंच व अन्य सदस्यों को विश्वास में लिए बगैर ही निर्णय लेना शुरु किया। जिससे सभी सदस्यों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। बुधवार को इस अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया तहसीलदार राजेंद्र इंगले, ग्रामसेवक गजभिये, उपसरपंच सारिका सोलंके, सदस्य भारती बागडे, दिलावर शाह फकीर, दुर्गा सोलंके, अरुण कटारे, गजानन दुबे आदि की उपस्थिति में पूर्ण की गई। सभी 6 सदस्यों ने सरपंच के खिलाफ मतदान करने से यह प्रस्ताव 6 विरुद्ध 1 वोट से पारित किया गया। 

सभी को विश्वास में लेकर किए काम 
मैंने हर काम ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित कर किए है। सभी सदस्यों को विश्वास में लिया गया। ग्राम पंचायत के रजिस्टर पर उन सभी के हस्ताक्षर मौजूद हैं। - अंबुताई प्रकाश पाटील, पूर्व सरपंच, सावंगा

Created On :   3 March 2023 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story