32 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया कारंजा बहिरम का सरपंच

Sarpanch of Karanja Bahiram caught taking bribe of 32 thousand
32 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया कारंजा बहिरम का सरपंच
लावणी स्पर्धा की एनओसी देने मांगी घूस 32 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया कारंजा बहिरम का सरपंच

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बहिरम यात्रा के अंतिम चरण में लावणी स्पर्धा होती है। इसके लिए समर्थ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सरपंच से अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा तो सरपंच ने उसके लिए 32 हजार रुपए की मांग की। मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में होते ही बुधवार की देर शाम सरपंच रमेश गणेशराव मोहोड को रंगेहाथ पकड़ा गया। 
जानकारी के मुताबिक चांदुर बाजार तहसील के कारंजा बहिरम के सरपंच रमेश गणेशराव मोहोड (60) है। वहीं, एक माह से बहिरम यात्रा शुरू रहने से रोजाना हजारों की तादाद में लोगों का आवागमन जारी है। बहिरम यात्रा के अंतिम चरण में लावणी नृत्य स्पर्धा होती है। इस वर्ष समर्थ फाउंडेशन संस्था द्वारा स्पर्धा के लिए ग्राम पंचायत से एनओसी की मांगी थी, लेकिन लावणी कार्यक्रम की एनओसी देने के लिए सरपंच रमेश मोहोड़ ने संस्था से 32 हजार रुपए की मांगे। संस्था के लोगों ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। बुधवार की देर शाम एसीबी के एक दल ने कारंजा नाका के गुणवंत महाराज परिसर में जाल बिछाकर सरपंच मोहोड को 32 हजार रुपए लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। सरपंच रमेश मोहोड के खिलाफ चांदुर बाजार थाने में मामला भी दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मारोती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, योगेशकुमार दंदे, माधुरी साबले, विनोद कुंजाम, शैलेश कडू, सतीश किटुकले द्वारा की गई है।
 

Created On :   3 Feb 2023 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story