- Home
- /
- मप्र विधानसभा चुनाव : सपाक्स ने...
मप्र विधानसभा चुनाव : सपाक्स ने जारी की 32 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही सपाक्स पार्टी ने 32 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। एट्रोसिटी एक्ट और प्रमोशन में रिजर्वेशन के खिलाफ जंग लड़ने के लिए राजनीतिक पार्टी के रूप में सपाक्स ने उतरने का फैसला लिया है। पार्टी ने पहले ऐलान किया है कि वह मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
सपाक्स ने श्योपुर से नरेश जिन्दल, नरेला से कर्नल केसरी सिंह, भोपाल दक्षिण से डॉ. कांतिलाल साहू, सिवनी मालवा से उमाशंकर चंद्रावत, सागर से लखन सिंह राजपूत, खुरई से राजा राजपूत मालथौन, नरयावली से चन्द्रभान कोरी, दमोह से मनोज देवलिया, राजनगर से कुलदीप सिंह, सिहवल से विनोद कुमार चौबे, सतना से रामोराम गुप्ता, चित्रकूट से सुभाष शर्मा, अमरपाटन से प्रमोद गौतम, सिरमौर से सतीश शुक्ला, त्योंथर से धर्मेंद्र गौतम, देवतालाब से राकेश सिंह तिवारी, मनगवा से कमल पासवान, रीवा से सोमेश प्रताप सिंह, सिहोरा से वंदना मराबी, भिण्ड से डॉ. मनोज जैन, जौरा से सुरेन्द्र शर्मा, इन्दौर 2 से रघुराज सिंह तोमर, इन्दौर 3 से अभय अग्रवाल, इन्दौर 4 से सतीश शर्मा, इन्दौर 5 से मुकेश द्विवेदी, खरगौन से कमलेश भंडारी, शिवपुरी से वृजेश सिंह तोमर, कोलारस से विनोद कुमार सघुवंशी, तराना से संतोष हनौतिया, कालापीपल से डॉ. शुभाष शर्मा, आगर से मधु गहलोत और जैतपुर से जानकी सिंह को मैदान में उतारा है।
Created On :   4 Nov 2018 9:56 PM IST