पानी को लेकर संघर्ष यात्रा, विधायक देशमुख सहित कार्यकर्ता हिरासत में
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जलापूर्ति योजना को लेकर संघर्ष यात्रा कर रहे शिवसेना उद्धव गुट के विधायक नितीन देशमुख को हिरासत में लिया गया। गुुरुवार की सुबह अमरावती मार्ग स्थित धामना परिसर में देशमुख व उनके सहयोगियों को हिरासत में लेकर अकोला ले जाकर छोड़ दिया गया। विधायक देशमुख ने कहा कि धमकाया जा रहा है, पर संघर्ष यात्रा जारी रहेगी। टैंकर लेकर दिल्ली में प्रदर्शन की तैयारी की जाएगी। विधायक देशमुख अकोला से संघर्ष यात्रा लेकर नागपुर के पास पहुंचे थे। वे गुरुवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर के सामने टैंकर के साथ प्रदर्शन करने वाले थे। हालांकि पुलिस ने एक दिन पहले ही नोटिस देकर प्रदर्शन की अनुमति नकार दी थी। देशमुख ने कहा था कि फडणवीस व अन्य नेताओं के कारण अकोला में 69 गांवों में पेयजल से संबंधित योजना को रोक दिया गया है। महाविकास आघाड़ी सरकार के समय मंजूर उस योजना के लिए निधि दी गई है। योजना को कायम रखने की मांग के साथ संघर्ष यात्रा निकाली गई। धामना परिसर में देशमुख व उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। उसके बाद 6 लक्जरी बस में कार्यकर्ताआें के साथ देशमुख को पुलिस अकोला लेकर गई।
Created On :   21 April 2023 10:35 AM IST