बफर जोन से हो रही थी रेत तस्करी, तीन ट्रैक्टर पकड़ाए वन विभाग की टीम को देखते ही भागा चालक, वन अमले ने पकड़ा

Sand smuggling was being done from the buffer zone, three tractors were caught, the driver ran away after seeing the forest department team, caught by the forest staff
बफर जोन से हो रही थी रेत तस्करी, तीन ट्रैक्टर पकड़ाए वन विभाग की टीम को देखते ही भागा चालक, वन अमले ने पकड़ा
मध्य प्रदेश बफर जोन से हो रही थी रेत तस्करी, तीन ट्रैक्टर पकड़ाए वन विभाग की टीम को देखते ही भागा चालक, वन अमले ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। रेत का अवैध परिवहन करने वाले तीन ट्रेक्टरों को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है। सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात तकरीबन 12 बजे वन विभाग की टीम को गश्ती के दौरान तीन ट्रेक्टर रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ाए है। वन परिक्षेत्र कुंभपानी(बफर) के साजपानी बीट से तीन ट्रेक्टर रात के अंधेरे में रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे। वन परिक्षेत्र अधिकारी कुंभपानी मार्तण्ड सिंह मरावी ने बताया कि मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आदित्य सरयाम, सुरेन्द्र उइके और सत्यम सिंह रघुवंशी को पकड़ा है।

इस दौरान एक ट्रेक्टर का वाहन चालक ने भागने की कोशिश भी की जिसे टीम के सदस्यों ने पकड़ा है। कार्रवाई करने वालों वन विभाग की टीम से शत्रुघन मरावी, बीएल वर्मा, राजेश कुमारी इतनवाीती वनपाल, चैतलाल इनवाती वनरक्षक, रोशनलाल टेकाम वनरक्षक, मनोज कुमार धुर्वे वरक्षक और कन्र्हयालाल धुर्वे वनरक्षक सहित अन्य सुरक्षा श्रमिक भी शामिल रहे। वनपरिक्षेत्र अधिकारी मार्तण्ड सिंह मरावी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

खनिज विभाग की टीम ने पकड़े दो ट्रैक्टर  

खनिज विभाग की टीम ने मंगलवार को 2 तहसीलों के 2 ग्रामों में अवैध उत्खनन/परिवहन की जांच की। इस दौरान खनिज रेत व मिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 2 ट्रेक्टर ट्रालियों को जप्त कर संबंधित थाने की अभिरक्षा में रखा जाकर पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबध्द किए गए। खनि निरीक्षक सुश्री स्नेहलता ठवरे ने बताया कि मंगलवार को  खनि निरीक्षक विवेकानंद यादव द्वारा जांच के दौरान जिले की तहसील अमरवाड़ा के ग्राम सिंगोडी में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर एक वाहन ट्रेक्टर ट्राली बिना नंबर को जप्त कर धरम टेकड़ी चौकी में और जिले की तहसील उमरेठ के ग्राम मोठार में खनिज मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर एक ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर देहात थाने की अभिरक्षा में रखा जाकर पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबध्द किए गए है।

Created On :   19 April 2023 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story