तहसीलदार को धमकाकर ट्रक ले भागा रेत तस्कर

Sand smuggler ran away with truck after threatening Tehsildar
तहसीलदार को धमकाकर ट्रक ले भागा रेत तस्कर
अमरावती तहसीलदार को धमकाकर ट्रक ले भागा रेत तस्कर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर में नागपुर और वरुड मार्ग से बड़ी मात्रा में रेत तस्करी होती है। चोरी छिपे सुबह 5 से 6 बजे के दौरान शहर में रेत तस्करों के ट्रकों का आगमन हो जाता है। इन ट्रकों पर कार्रवाई करने के लिए शुक्रवार को सुबह 6 बजे तहसीलदार संतोष काकडे समेत उनका दल कैम्प परिसर के बियाणी चौक पर पहुंचा। लेकिन रेत तस्कर तहसीलदार और उनके दल को धमका कर वहां से ट्रक लेकर भाग निकला। हालांकि इस समय अन्य रेत के ट्रक भी वहां जमा हुए थे। किंतु उन पर कार्रवाई किए बिना ही तहसीलदार के दल को बैरंग लौटना पड़ा। इसकी खबर फ्रेजरपुरा पुलिस को भी लगी थी। किंतु तहसीलदार द्वारा किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करने से पुलिस ने रेत तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जानकारी के अनुसार तहसीलदार संतोष काकडे और उनके दल को खबर मिली थी कि सुबह-सबेरे तिवसा और मोर्शी मार्ग से बड़ी मात्रा में रेत शहर में लाई जाती है। जिससे तहसीलदार अपने दल के साथ बियाणी चौक पर पहुंचे। तब वहां किसी शकील नामक रेत तस्कर का ट्रक को पकड़ा लेकिन रेत तस्कर ने तहसीलदार और उनके दल को धमकाकर ट्रक लेकर भाग गया। रेत तस्कर और तहसीलदार के दल के बीच जब विवाद शुरू था। उसी समय चार से पांच रेत तस्कर भी अपना ट्रक लेकर वहां पहुंचे। किंतु मामला बिगड़ने से तहसीलदार का दल कार्रवाई किए बिना ही बैरंग लौट आया। घटना की खबर फ्रेजरपुरा पुलिस को मिली तो फ्रेजरपुरा के थानेदार गौरखनाथ जाधव ने तहसीलदार संतोष काकडे से संपर्क कर शिकायत दर्ज करने के लिए कहा किंतु दोपहर 3 बजे तक मामले में तहसीलदार की ओर से किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की। 

 

Created On :   19 Nov 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story