नियमों की धज्जियां उड़ाकर दिन-रात रेत उत्खनन

Sand excavation day and night by flouting the rules
नियमों की धज्जियां उड़ाकर दिन-रात रेत उत्खनन
सरकारी छुट्‌टी का लाभ उठा रहे रेत माफिया नियमों की धज्जियां उड़ाकर दिन-रात रेत उत्खनन

डिजिटल डेस्क, बीड।  जिले के माजलगांव मेंं तीन दिन की सरकारी छुट्टी होने का फायदा रेत माफिया उठा रहे हैं। मजरंथ क्रमाक 1 परिसर के घाट से नियमों की धज्जियां उड़ा कर रेत माफिया सरकारी तिजोरी को चूना लगा रहे हैं । शनिवार , रविवार और सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा की तहसील कार्यालय  में  छुट्टी है इस बात मौके का फायदा  रेत माफिया उठा रहे हैं । रेत माफियाओं  में किसी का खौफ नहीं है।  सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ही रेत उत्खनन किया जा रहा है।   दिन- रात जेसीबी व अन्य यंत्र की सहायता से रेत का उत्खनन  किया जा रहा है।  सरकारी विभाग के अधिकारी यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिए तो  माजलगांव का बिहार होने में देर नही लगेगी । उपविभागीय नीीलम बाफना , तहसीलदार वर्षा मनाले , आईपीएस अधिकारी पंकज कुमावत , आईपीएस अधिकारी रश्मिता राव  जिम्मेदारी संभाल रहे हैं बावजूद इसके रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने में सफल नहीं हो पाए हैं ।  

Created On :   16 May 2022 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story