योगासन स्पर्धा में समीर शाह ने जीता कांस्य पदक

Sameer Shah won bronze medal in Yogasana competition
योगासन स्पर्धा में समीर शाह ने जीता कांस्य पदक
68 खिलाड़ी हुए शामिल योगासन स्पर्धा में समीर शाह ने जीता कांस्य पदक

डिजिटल डेस्क,  अमरावती । नाशिक में हाल ही में आयोजित महाराष्ट्र मिनी ओलंपिक में संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के आजीवन अध्ययन और विस्तार विभाग के एम.ए. योग शास्त्र पाठ्यक्रम के विद्यार्थी समीर शाह ने योगासन स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उसकी इस सफलता पर प्र-कुलगुरु डॉ. विजयकुमार चौबे, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख सहित अन्यों ने उसकी सराहना की। मिनी ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र सरकार के खेल और युवा सेवा निदेशालय और महाराष्ट्र राज्य ओलंपिक संघ द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता 2 जनवरी से पुणे के शिव छत्रपति संकुल बालेवाड़ी में शुरू हुई थी। प्रतियोगिता का आयोजन राज्य स्तर पर चयनित शहरों में खेल के प्रकार के अनुसार किया गया।  योगासन प्रतियोगिता पांच ग्रुप में कराई गई। पारंपरिक योगासन, कलात्मक, एकल कलात्मक जोड़ी, लयबद्ध जोड़ी, सामूहिक आयोजन में अमरावती के पुरुष समूह ने भाग लिया।
 

Created On :   12 Jan 2023 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story