- Home
- /
- खुलेआम चल रही चोरी के डीजल की...
खुलेआम चल रही चोरी के डीजल की बिक्री
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर शहर समीप पडोली, ताडाली परिसर में चोरी के डीजल की बिक्री व तस्करी जोरों पर शुरू है। खुलेआम चल रहे इस गोरखधंधे की ओर पडोली पुलिस और लोकल क्राइम ब्रान्च आंखे मुंदकर बैठी है। आर्थिक साठगांठ होने के चलते तस्करों पर कार्रवाई नहीं होती, ऐसी चर्चा आम लोगों में चल रही है। इसके चलते तस्करों के हौसले बुलंद होकर लाखों की काली कमाई कर रहे हैं।
टैंकर से निकाला जाता है डीजल : बता दें कि, ताडाली परिसर में विविध कंपनियों में इंधन के डिपो है। डिपो से इंधन भरकर टैंकर विविध स्थानों पर जाते हंै। सूत्रों के अनुसार टैंकर से डीजल चोरी की जाती है। इसका एक गिरोह ही सक्रिय है। पडोली, ताडाली टी-प्वाइंट, सैनिक पेट्रोल पंप का पिछला क्षेत्र, एमआइडीसी परिसर जैसे अनेक स्थान है, जहां टैंकर से डीजल चोरी की जाती है। चोरी किया हुआ डीजल ट्रांसपोर्ट धारक व अन्य लोगों को 80 रुपए प्रतिलीटर के तहत बेचा जाता है। प्रतिदिन दो से तीन हजार लीटर डीजल की तस्करी की जाती है। इससे लाखों के वारे-न्यारे होते हैं। चोरी किया हुआ डीजल प्लास्टिक कैन में भरा जाता है। जहां से मांग आयी, वहां पहुंचाया जाता है। इसके लिए टाटा सुमो, सैन्ट्राे, पीकअप जैसे वाहनों का उपयोग किया जाता है। चर्चा है कि, तस्कर मुनाफे के लिए डीजल में मिलावट भी करते हैं। इससे वाहनों का इंजन खराब होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
Created On :   14 Jun 2022 3:14 PM IST