अहेरी में बढ़ने लगी सुगंधित तंबाकू की बिक्री

Sale of flavored tobacco started increasing in Aheri
अहेरी में बढ़ने लगी सुगंधित तंबाकू की बिक्री
सख्त कार्रवाई करने की मांग  अहेरी में बढ़ने लगी सुगंधित तंबाकू की बिक्री

डिजिटल डेस्क,  अहेरी.(गड़चिरोली)। समूचे विदर्भ में राजनगरी के रूप में परिचित अहेरी शहर में इन दिनों सुगंधित तंबाकू की बिक्री जोर-शोर से शुरू है। लेकिन इस ओर स्थानीय पुलिस विभाग का किसी तरह का ध्यान नहीं होने से इस व्यापार से जुड़े लोगांे के हौसले और अधिक बुलंद होते जा रहे हंै। नागपुर, चंद्रपुर और छत्तीसगढ़ राज्य से इन दिनों अहेरी शहर में सुगंधित तंबाकू की तस्करी की जा रही है। शहर के बड़े किराना दुकानों समेत  छोटे पानठेलों में इसकी धड़ल्ले से  बिक्री शुरू है। यहां बता दें कि, राज्य सरकार ने गड़चिरोली जिले में जिस तरह शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है, ठीक उसी तरह सुगंधित तंबाकू की बिक्री पर पाबंदी लगायी गयी है। सुगंधित तंबाकू की बिक्री करने वालों के खिलाफ खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी कार्रवाई कर सकते हंै।  इस विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस विभाग संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है। लेकिन एफडीए विभाग ने कई महीने से किसी भी दुकान की जांच नहीं करवाने से शहर समेत परिसर के गांवों में सुगंधित तंबाकू की बिक्री अपने चरम पर पहुंच गयी है। इस तंबाकू से तैयार होने वाले खर्रे की बिक्री भी अब बढ़ने लगी है। आैने-पौने दाम में मिलने वाले सुगंधित तंबाकू की बिक्री इन दिनों मनचाहे दामों में हो रही है। सुंगधित तंबाकू की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
 

Created On :   4 Nov 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story