- Home
- /
- रूमाल बांध की दीवारें हुईं जर्जर,...
रूमाल बांध की दीवारें हुईं जर्जर, 20 गांवों के डूबने का खतरा!
डिजिटल डेस्क, सिवनी। सिंचाई विभाग के आधीन उगली में बना रुमाल जलाशय की दीवारें कमजोर हो गई हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि यदि बांध की मरम्मत नहीं कराई गई तो बांध कभी भी फूट सकता है। हालांकि अधिकारियों ने दावा किया है कि बांध पूरी तरह से सुरक्षित है। अभी तेज बारिश नहीं हुई है और न ही बांध में भी अधिक पानी भरा है।
पिछले साल हुई जोरदार बारिश के दौरान टैंक के निचले हिस्से से पानी का रिसाव शुरू हो गया था। काफी मशक्कत के बाद टैंक के रिसाव को रोका जा सका था। मानसून के आते ही एक बार फिर टैंक की सुरक्षा को लेकर क्षेत्रवासियों में चिंता बढ़ गई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जल संसाधन विभाग टैंक के रखरखाव पर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। इस मामले की शिकायत स्थानीय विधायक व सांसद से भी कई बार की जा चुकी है, लेकिन वे अनदेखा कर रहे हैं।
बड़ा सिंचाई एरिया जुड़ा
मिली जानकारी के अनुसार रुमाल जलाशय से 15 से 20 गांव के किसानों की सैंकड़ों हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का पानी मिलता है। वर्तमान में टैंक की दीवारें जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी हैं।
Created On :   11 July 2017 6:06 PM IST