विधानसभा में औरंगाबाद डंपिंग यार्ड को लेकर हंगामा, अवकाश पर भेजे गए आयुक्त

Ruckus for Aurangabad dumping yard in maharashtra assembly
विधानसभा में औरंगाबाद डंपिंग यार्ड को लेकर हंगामा, अवकाश पर भेजे गए आयुक्त
विधानसभा में औरंगाबाद डंपिंग यार्ड को लेकर हंगामा, अवकाश पर भेजे गए आयुक्त

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त यशस्वी यादव को आज से ही तत्काल छुट्टी पर भेजे जाने के निर्देश विधानसभा में दिए। औरंगाबाद में कचरे को लेकर मचे कोहराम का मुद्दा आज विधानसभा में उठाया गया। विपक्ष ने मुद्दा उठाते हुए भारी हंगामा किया और आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुक्त का चार्ज आईजी के पास होगा। जांच के लिए समिति बनाकर एक महीने में रिपोर्ट के बाद की जाएगी।  

कचरे को लेकर भड़की हिंसा,लाठीचार्च और आंसू गैस भी छोड़ना पड़ा
उल्लेखनीय पिछले कई दिनों से जारी कचरा डंपिंग विवाद बुधवार को हिंसक हो गया और इसका विरोध कर रहे हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने कूड़ा लेकर जा रही कई गाड़ियों पर पथराव किया। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने हालत पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया अैर आंसू गैस के गोले दागे। स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर भी पथराव किया जिसमें 23 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घटना के बाद से औरंगाबाद के नाने गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

सालों से जारी है कचरा डंपिंग विवाद 
औरंगाबाद के नाने गांव में पिछले 30 सालों से कचरा डंपिंग किया जाता रहा है। औरंगाबाद नगर निगम के मुताबिक डेली यहां 611 टन कचरा डंप किया जाता है। स्थानीय लोग इसकी दुर्गन्ध से परेशान होकर इसे बंद करने की मांग पिछले कई साल से कर रहे थे। मांग को  लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया। जिसके बाद बुधवार को ये लोग हिंसक हो गए और तनाव की स्थिति बन गई। घटना के लिए लोगों ने आयुक्त को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विधानसभा में भी विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाते हुए काफी हंगामा किया।

  
 

Created On :   15 March 2018 1:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story