आरटीओ : सभी दस्तावेजों की वैधता 31 अक्टूबर तक बढ़ी

RTO: Validity of all documents extended till October 31
आरटीओ : सभी दस्तावेजों की वैधता 31 अक्टूबर तक बढ़ी
कोरोना संक्रमण के चलते आरटीओ : सभी दस्तावेजों की वैधता 31 अक्टूबर तक बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण के चलते विगत 2 वर्ष में प्रादेशिक परिवहन विभाग का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। फिटनेस टेस्ट, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण आदि काम समय पर नहीं हो पाए। नागपुर ट्रकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुक्कू मारवाह ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से संपर्क कर भारी वाहनों के फिटनेस टेस्ट की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था। इस पर संज्ञान लेकर परिवहन मंत्रालय ने आरटीओ से संबंधित सभी दस्तावेजों की वैधता बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी है। कुक्कू मारवाह के मुताबिक इस निर्णय से संतरानगरी के करीब 4 हजार भारी वाहनों का फिटनेस टेस्ट आगामी 31 अक्टूबर तक हो सकेगा।

 

Created On :   5 Oct 2021 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story