तेलंगाना के आसिफाबाद में RTC बस हादसा, 20 यात्री बुरी तरह घायल, 8 गंभीर

RTC bus accident in Telanganas Asifabad, 20 passengers injured, 8 serious
तेलंगाना के आसिफाबाद में RTC बस हादसा, 20 यात्री बुरी तरह घायल, 8 गंभीर
तेलंगाना के आसिफाबाद में RTC बस हादसा, 20 यात्री बुरी तरह घायल, 8 गंभीर

डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। नागर कर्नूल जिले के बिजिनेपल्ली मंडल के वट्टेम गांव के निकट एक RTC बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यादगिरी गुट्टा डिपों की यह बस हैदराबाद से वनपर्ति जा रही थी कि रास्ते में बस का टायर फट गया। जिससे बस सड़क से उतर गई, हादसे में 20 लोगों को चोटें आई हैं। घायलों में 8 की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें हैदराबाद के निम्मस अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के वक्त बस में करीब 80 यात्रियों के सवार होने की खबर है। रविवार को VRO की परीक्षा थी। परीक्षा देने जा रहे लोग बड़ी संख्या में बस में सवार थे। अन्य घायलों को नागर कर्नूल जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Created On :   16 Sept 2018 3:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story