हवाई अड्‌डे के विकास के लिए 75 करोड़ रुपए उपलब्ध

Rs 75 crore available for airport development
हवाई अड्‌डे के विकास के लिए 75 करोड़ रुपए उपलब्ध
अमरावती हवाई अड्‌डे के विकास के लिए 75 करोड़ रुपए उपलब्ध

डिजिटिल डेस्क, अमरावती। संभागीय मुख्यालय रहने के बाद भी हवाई अड्‌डे से यात्री हवाई सेवा से वंचित अमरावती के बेलोरा हवाई अड्‌डे में जारी काम को गति प्रदान करने का निर्देश सांसद नवनीत राणा ने दिया। हवाई अड्‌डे के टर्मिनल बिल्डिंग अर्जेंट कंस्ट्रक्शन का टेंडर दो दिन में खुलने और इसके साथ ही हवाई अड्‌डा विकास काम के लिए 75 करोड़ रूपए उपलब्ध रहने की जानकारी दी । सांसद नवनीत रवि राणा ने बुधवार को बेलोरा एयरपोर्ट पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया। पिछली बैठक में कुल 52 करोड़ रुपये स्वीकृत किये जा चुके हैं। इसी स्थान पर विशेष बैठक हुई। इस बैठक में एयरपोर्ट के विकास कार्यों को तत्काल पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। सांसद नवनीत राणा ने कहा कि अमरावती जिले के सभी नागरिकों का सपना पूरा करने का उनका प्रयास है । जिसके लिए वे अपने स्तर पर जिले से लेकर िदल्ली स्तर तक प्रयास कर रही हैं । सांसद नवनीत राणा ने इस समय पूरे एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। विशेष रूप से बेलोरा एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से बेलोरा एयरपोर्ट के कार्यकारी अभियंता राम कुर्जेकर व प्रबंधक गौरव उपश्याम के साथ ही सांसद के कार्यालय सचिव उमेश ढोणे व युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अजय जायसवाल, मंगेश चव्हाण, अमोल मिलके, सुधा तिवारी, प्रीति देशपांडे, सोनू रूंगटा, पंकज शर्मा, खुशाल गोंडाने, संजय मुंडेट, विलास वाडेकर मौजूद थे ।

Created On :   24 Nov 2022 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story