घुग्घुस में जमीन धंसने से प्रभावित परिवारों के लिए 16 लाख रुपए मंजूर

Rs 16 lakh approved for the families affected by the land collapse in Ghugghus
घुग्घुस में जमीन धंसने से प्रभावित परिवारों के लिए 16 लाख रुपए मंजूर
नागपुुर घुग्घुस में जमीन धंसने से प्रभावित परिवारों के लिए 16 लाख रुपए मंजूर

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । घुग्घुस के अमराई वार्ड में हुई जमीन धंसने की घटना के बाद तत्काल राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्यमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने घटनास्थल को भेंट दी थी। जमीन धंसने से जिन परिवार को खतरा है उन्हें मुख्यमंत्री सहायता निधि से तत्काल 10 हजार रुपए देने का आश्वासन दिया था, जिस पर घुग्घुस के जमीन धंसने से प्रभावित हुए 160 परिवार के लिए मुख्यमंत्री सहायता निधि से 16 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। यह निधि जिलाधिकारी को सौंपी गई है। निधि शीघ्र वितरित करने की सूचना दी गई है। घुग्घुस के अमराई वार्ड में 26 अगस्त को गजानन मडावी का मकान जमीन  में 60 से 70 फीट भीतर समा गया था। घटना के बाद मुनगंटीवार ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ घटनास्थल को भंेट दी। इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते समय मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री सहायता निधि से मदद देने का आश्वासन दिया था। अब 16 लाख रुपए की निधि पीड़ितों के लिए मंजूर की। मंजूर निधि से परिवार प्रमुख को 10 हजार रुपए वितरित किए जाएंगे।  
 

Created On :   7 Sept 2022 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story