ड्रायफ्रूट व्यापारी के मैनेजर से चाकू की नोंक पर लूटे 13.50 लाख रुपए

ड्रायफ्रूट व्यापारी के मैनेजर से चाकू की नोंक पर लूटे 13.50 लाख रुपए
अमरावती ड्रायफ्रूट व्यापारी के मैनेजर से चाकू की नोंक पर लूटे 13.50 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर(अमरावती)। बडनेरा निवासी ड्रायफ्रूट व्यवसायी के मैनेजर को यवतमाल से वसूली कर लौटते समय कार सवार 5 से 6 नकाबपोश लुटेरों ने उसके बोलेरो पिकअप वाहन का पीछा कर उसे बीच रास्ते में राेक कर चाकू की नोंक पर उसके पास से 13 लाख 50 हजार रुपयों की कैश लूटकर ले गए।   लूटपाट की वारदात नांदगांव खंडेश्वर मार्ग पर ग्राम धानोरा गुरव के पास रविवार की रात 10.30 बजे के दौरान घटी। इस लूटपाट की घटना के बाद चिंचफैल निवासी सुधीर लक्ष्मणराव सोलंके(48) ने तुरंत 112 क्रमांक पर डायल कर पुलिस से संपर्क साधा। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस समेत नांदगांव खंडेश्वर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बडनेरा निवासी ड्रायफ्रूट व्यापारी इसाकभाई इमानदार का ड्रायफ्रूट का माल संभाग के विविध जिलों में पहंुचाया जाता है। फरियादी सुधीर सोलंके यह इसाक इमानदार के पास मैनेजर के तौर पर वसूली का काम करता हंै। रविवार को सुधीर सोलंके यह गाड़ी चालक इमरान बेग गफार बेग व उसका परिचित व्यक्ति तीनों बोलेरो पिकअप गाड़ी से यवतमाल गए थे। वहां 13.50 लाख रुपए वसूल कर वापस अमरावती आ रहे थे, लेकिन जैसे ही गाड़ी नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र के धानोरा गुरव के पास पहंुची, तभी सफेद रंग की इंडिका विस्टा गाड़ी ने ओवरटेक कर पिकअप को रोका। जिसमें से 5 से 6 नकाबपोश आरोपी नीचे उतरे और सीधे सुधीर सोलंके के गाड़ी पर पथराव करने लगे। गाड़ी के कांच फूटते ही सुधीर सोलंके, चालक इमरान बेग व परिचित व्यक्ति गाड़ी से नीचे उतरे, तभी आरोपियों ने तीनों को चाकू दिखाकर डरा धमकाने लगे और आरोपियों ने गाड़ी में रखे 13 लाख 50 हजार रुपए नकदी लेकर भाग गए। इस घटना को लेकर वाहन चालक फरियादी इमरान बेग की शिकायत पर पुलिस ने फरार अज्ञात 5 से 6 नकाबपोश लुटेरों के खिलाफ भादंवि की धारा 395, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू की है।

Created On :   3 Jan 2023 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story