आरपीएफ ने रेल टिकट बनाने वाले 16 दलालों का दबोचा

RPF arrested 16 touts who made railway tickets
आरपीएफ ने रेल टिकट बनाने वाले 16 दलालों का दबोचा
कार्रवाई आरपीएफ ने रेल टिकट बनाने वाले 16 दलालों का दबोचा

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। रेलवे सुरक्षा बल ने 30-31 अगस्त को विशेष जांच अभियान चलाकर अवैध रूप से रेल टिकट तैयार करने वाले 16 दलालों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 19 लाइव टिकट व 207 पुराने टिकट जब्त किए गए। टिकट की कुल कीमत 2 लाख 33 हजार 730 रुपए हैं। इसके अलावा टिकट तैयार करने में प्रयुक्त सामग्री कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल आदि जब्त की गई है। इस जांच अभियान में रेसुब की टीम ने नागपुर से 3, वर्धा से 3, चंद्रपुर से 6, बैतूल से 3 तथा छिंदवाड़ा से 1, सहित कुल 16 दुकानों पर छापा मारकर दलालों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। रेलवे सुरक्षा बल, नागपुर मंडल ने दलालों से रेल टिकट न खरीदने का आह्वान किया है। 


 

Created On :   3 Sept 2021 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story