घुग्घुस उड़ानपुल के निर्माण कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित

Route changed due to construction work of Ghugghus Udan bridge
घुग्घुस उड़ानपुल के निर्माण कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित
आवागमन में बाधा घुग्घुस उड़ानपुल के निर्माण कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस(चंद्रपुर) । घुग्घुस शहर के रेलवे उड़ान पुल के निर्माणकार्य की शुुरुआत हुई। शहर के रेल ओवर ब्रिज का काम शुरू होकर भारी वाहनों के कारण शहर में समस्या निर्माण हुई थी। यातायात समस्या संदर्भ में 17 अगस्त 2022 को प्रशासकीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने जायजा लेकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट पेश की। घुग्घुस शहर से हानेवाले भारी   वाहन यातायात से समस्या निर्माण होकर आवागमन में रुकावट निर्माण न हो,  जनता को परेशानी तथा दुर्घटनाएं न हो, कानून-व्यवस्था बनाए रखने नई उपाययोजना करना आवश्यक है। इसके मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने कानूनी अधिकार के तहत घुग्घुस शहर में हेवी वाहन पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव किया जा रहा है।

 घुग्घुस बसस्थानक से म्हातारदेवी तक भारी यातायात बंद रहेगा। घुग्घुस बसस्थानक से राजीव रतन अस्पताल बेलोरा ओवर ब्रिज मार्ग भारी वाहन के लिए बंद रहेगा।  वैकल्पिक मार्ग वणी से घुग्घुस की ओर आने वाले भारी वाहन राजीव रतन हॉस्पीटल तक आ सकेंगे। वणी से घुग्घुस बस स्थानक की ओर जाने पाटाला-कोंडाफाटा तथा पाटाला-वरोरा-भद्रावती-ताड़ाली-पडोली-घुग्घुस मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। घुग्घुस से वणी जाने पडोली-भद्रावती-वरोरा मार्ग का उपयोग करें। इस संदर्भ में जनता से सूचना व आपत्ति मांगी गई है। घुग्घुस की यातायात में बदलाव कर घुग्घुस शहर की यातायात समस्या हल करने जनता से सूचना व आपत्ति पुलिस प्रशासन द्वारा मंगाई गई है। इस संदर्भ में चंद्रपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 31 अगस्त तक लिखित स्वरूप में देने का आह्वान पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे ने किया।

Created On :   25 Aug 2022 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story