यवतमाल से पीछा कर रहे लुटेरों ने चाकू की नोंक पर लूटे 13 लाख 50 हजार रुपए
डिजिटल डेस्क, अमरावती । वसूली कर लौट रहे मैनेजर को चाकू की नोंक पर 13 लाख 50 हजार रुपए से लूटने का मामला सामने अाया था। सफेद रंग की इंडिका विस्टा गाड़ी में सवार नकाबपोश पांच लुटेरे यवतमाल से पीछा कर रह रहे थे। इस बात का खुलासा ग्रामीण अपराध शाखा की टीम की जांच में हुआ। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहने के चलते घटनास्थल से यवतमाल तक ग्रामीण अपराध शाखा विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बडनेरा निवासी ड्रायफ्रूट व्यवसायी इशाक इमानदार का ड्रायफ्रूट का माल व्यापारियों को यवतमाल में पहंुचाकर 1 जनवरी को लौट रहे थे। यवतमाल से 13 लाख 50 हजार रुपए की वसूली कर मैनेजर सुधीर लक्ष्मणराव सोलंके व कार चालक इमरान बेग गफ्फार बेग व उसका परिचित व्यक्ति बोलेरो पिकअप गाड़ी से अमरावती आ रहे थे। रविवार की रात 10.30 बजे नांदगांव खंडेश्वर के धानोरा गुरव के पास अज्ञात लुटेरों ने गाड़ी पर हमला कर दिया और चाकू दिखाकर गाड़ी से 13 लाख 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। फिलहाल नांदगांव खंडेश्वर व ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के समक्ष आरोपी पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
सोमवार को की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी इंडिका विस्टा गाड़ी में सवार होकर यवतमाल से पीछा करते आ रहे थे। मैनेजर के पास बड़े पैमाने पर लाखों रुपए की नकदी होने की जानकारी आरोपियों को यवतमाल से पता चली थी। इसलिए पुलिस यवतमाल से नांदगांव खंडेश्वर मार्ग के लगभग 30 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटे हंै। वहीं संबंधित व्यापारी, वाहन चालक उसके साथ आया परिचित व्यक्ति सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हंै।
Created On :   4 Jan 2023 4:39 PM IST