छत्तीसगढ़ में 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा की सडकें खराब, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अफसरों को एसी केबिन छोड़ फील्ड में जाने की दी नसीहत

छत्तीसगढ़ में 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा की सडकें खराब, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अफसरों को एसी केबिन छोड़ फील्ड में जाने की दी नसीहत
छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ में 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा की सडकें खराब, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अफसरों को एसी केबिन छोड़ फील्ड में जाने की दी नसीहत

डिजिटल डेस्क, रायपुर। प्रदेश की खराब सडक़ों को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रघ्वज साहू का एक बार फिर अफसरों पर नजला उतरा। उन्होंने कहा, चार हजार किलोमीटर से ज्यादा की सडक़ें तो किसी काम की नहीं। कई शहरों में खराब सडक़ों की वजह से आम आदमी को दिक्कतें हो रही हैं और आप लोग एसी कमरे में बेठे हो।

साहू ने कहा कि 5 हजार 92 किलोमीटर सडक़ पर छोटे-मोटे पेच वर्क की आवश्यकता है। आप लोग चेंबर से बाहर निकलें। सप्ताह में 4-5 दिन फील्ड में रहें। तरीके से सडक़ों का मेंटेनेंस कराएं। साल खत्म होते-होते सडक़ों की मरम्मत का काम पूरा हो जाए। उन्होंने 433 किलोमीटर की ज्यादा खराब सडक़ों के नवीनीकरण का प्रस्ताव बनाने के लिए भी कहा।

Created On :   11 Nov 2022 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story