- Home
- /
- MP: धार में भीषण सड़क हादसा, टैंकर...
MP: धार में भीषण सड़क हादसा, टैंकर ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर, 6 मजदूरों की मौत, 20 घायल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को एक टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 20 घायल हुए हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री गोपाल भार्गव ने शोक जताया है।
Madhya Pradesh: 6 dead (including 3 minors) and 20 injured in a road accident as a tanker hit a stationary pick-up vehicle at Indore-Ahmedabad highway in Dhar district. pic.twitter.com/qsADqJJMaJ
— ANI (@ANI) October 6, 2020
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर सोयाबीन की कटाई के लिए गुजरात गए थे और अपने परिवार के साथ गुजरात से अपने गांव टांडा लौट रहे थे। इसी दौरान सोमवार देर रात उनका पिकअप वाहन धार के तिरला थाना क्षेत्र में मुम्बई-अहमदाबाद मार्ग पर पंचर हो गया।
मजदूरों का यह वाहन चिखलिया फाटे के पास ढाबे के सामने खड़ा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। पिकअप वाहन में लगभग 15 मजदूर और उतने ही उनके बच्चे सवार थे। इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को धार के जिला अस्पताल और इंदौर रेफर किया गया है।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, धार में हुए सड़क हादसे में कई श्रमिकों के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा शोकाकुल परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं।
धार जिले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात हुए सड़क हादसे में कई श्रमिक बंधुओं के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 6, 2020
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा शोकाकुल परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं।
ॐ शांति!
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, मृतकों की आत्मा को प्रभु श्रीचरणों में स्थान दें। जो लोग घायल हुए है, ईश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ करें।
धार जिले के तिरला थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में कालकवलित हुए लोगों के आत्मशांति की कामना करता हूँ। मृतकों की आत्मा को प्रभु श्रीचरणों में स्थान दें। जो लोग घायल हुए है, ईश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ करें।
— Gopal Bhargava (@bhargav_gopal) October 6, 2020
Created On :   6 Oct 2020 10:19 AM IST