- Home
- /
- सावरकर की विचारधारा पर टिप्पणी को...
सावरकर की विचारधारा पर टिप्पणी को लेकर राजद उपाध्यक्ष को मिली धमकी
- सावरकर की विचारधारा पर टिप्पणी को लेकर राजद उपाध्यक्ष को मिली धमकी
डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी की ओर से हिंदूवादी विचारक वीर सावरकर की विचारधारा पर टिप्पणी को लेकर सोमवार को कथित तौर पर उन्हें धमकी भरा फोन आया।
उनके मोबाइल फोन पर कॉल आई और फोन करने वाले ने उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
तिवारी ने रविवार को इस संबंध में कहा, हिन्दुत्व शब्द का प्रयोग पहली बार सावरकर ने 1923 में किया था। उन्होंने यह भी कहा कि गाय को मानव द्वारा मां कहना उचित नहीं है। सावरकर ने सवाल किया था कि एक जानवर इंसानों की मां कैसे बन सकता है?।
उन्होंने आगे कहा कि सावरकर का बयान हर जगह कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
तिवारी ने कहा, मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं और ²ढ़ता से मानता हूं कि सावरकर के अनुयायी चयनात्मक ²ष्टिकोण (सिलेक्टिव अप्रोच) को लागू नहीं कर सकते हैं। यदि आप सावरकर के फॉलोअर हैं, तो आपको उनकी सभी विचारधाराओं का समर्थन करना चाहिए।
राजद नेता ने समाज में नफरत फैलाने के लिए हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद का भी जिक्र किया था।
तिवारी ने कहा, अब, लोगों का एक वर्ग समाज में नफरत को बढ़ावा दे रहा है। जिस तरह से फोन करने वाले ने मुझे धमकी दी, वह नफरत का प्रतिबिंब है।
आईएएनएस
Created On :   27 Dec 2021 10:24 AM GMT