कानून व्यवस्था को लेकर राजद नेता ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

RJD leader targeted Nitish government regarding law and order
कानून व्यवस्था को लेकर राजद नेता ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
बिहार कानून व्यवस्था को लेकर राजद नेता ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की है। शुक्रवार को पटना के बकरगंज में एक आभूषण की दुकान में हुई लूट पर प्रतिक्रिया देते हुए तिवारी ने कहा कि ऐसी लूट पटना में पहले कभी नहीं हुई थी। तिवारी ने कहा, बिहार में क्राइम रेट उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है लेकिन नीतीश कुमार और उनकी सरकार के अधिकारी शराब की तलाश में व्यस्त हैं। लोग हंस रहे हैं जब वे देखते हैं कि बिहार में मुख्य सचिव और डीजीपी रैंक के वरिष्ठ अधिकारी शराब की बोतलों की तलाश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, बिहार की पूरी पुलिस और नागरिक प्रशासन राज्य में शराब की तलाश में जुटी है। हर बार जब राज्य में हत्या, सामूहिक बलात्कार, बलात्कार और लूट जैसे जघन्य अपराध से जुड़ी कोई घटना सामने आती है, तो वे सब-इंस्पेक्टर या एसएचओ को निलंबित कर देते हैं लेकिन उन्होंने कभी किसी पुलिस अधिकारी को दूसरे के लिए जवाबदेह नहीं ठहराया। नीतीश कुमार के लिए शराब का सेवन ही एकमात्र अपराध है। तिवारी ने कहा, शराब के सेवन से बचने के लिए जागरूकता नीतियां राज्य में भी प्रभावी नहीं हैं। स्थानीय पुलिस, जमीन पर, या तो माफियाओं से संबंध रखती है या उनके शराब संचालन से डरती है।

(आईएएनएस)

Created On :   24 Jan 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story