खेत में आग लगने से पकी फसल जलकर खाक 

Ripe crop burnt to ashes due to fire in the field
खेत में आग लगने से पकी फसल जलकर खाक 
मोहन्द्रा खेत में आग लगने से पकी फसल जलकर खाक 

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। सिमरिया रोड स्थित सडक़ किनारे रोरा हार में आग लगने से 2 किसानों की पककर तैयार खडी फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर सीताराम साहू व दिनेश सेन के खेत में अचानक आग भडक़ उठी जिससे सूखी फसल गहाई के लिए खड़ी थी लेकिन कटाई के लिए मजदूर न मिलने के कारण विलंब हो रहा था। पीडित किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे खेत में तार इतने नीचे झूल रहे हैं कि हाथ से छूने को मिल जाते हैं। इसी कारण हार्वेस्टर से गहाई नहीं हो पाती गर्मियों में यह तार आपस में टकराते हैं तो चिंगारियां निकलती हैं बिजली विभाग के लोगों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया परंतु उनके द्वारा कोई सुधार नहीं कराया गया। बुजुर्ग किसान सीताराम साहू ने कहा पकी हुई फसल जलने से मेरा नुकसान हुआ है परंतु गनीमत रही कि समय रहते आग लगने की सूचना मिल गई और स्थानीय लोगों के सहयोग के आग पर काबू पाया गया और आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया नहीं कई एकड़ में लगा गेहूं जलकर खाक हो जाता। कुछ साहसी नौजवानों ने खेत में रखी लाक को सडक़ में फेंक कर आग पर काबू पाया। वहीं दिनेश सेन को ज्यादा नुकसान होने से बचाया गया जबकि सीताराम साहू का पूरा खेत जलकर राख हो गया। 

Created On :   8 April 2023 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story