बलखडिय़ा गैंग का इनामी डकैत गिरफ्तार, भेजा जेल

Reward dacoit of Balkhadiya gang arrested, sent to jail
बलखडिय़ा गैंग का इनामी डकैत गिरफ्तार, भेजा जेल
सतना बलखडिय़ा गैंग का इनामी डकैत गिरफ्तार, भेजा जेल

 डिजिटल डेस्क सतना। धारकुंडी पुलिस ने सड़क ठेकेदार से रंगदारी मांगने के एक दशक पुराने अपराध में वांछित बलखडिय़ा गैंग के डकैत लाला उर्फ सुल्तान पुत्र फग्गू उर्फ भगवानदीन 35 वर्ष, निवासी मछरिहा, थाना कर्वी-कोतवाली, जिला चित्रकूट (यूपी) को बांदा जेल से पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सतना लाकर एडी एक्ट की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। फिर एक दिन की रिमांड लेकर पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर सेंट्रल जेल में दाखिल करा दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था। डकैत लाला उर्फ सुल्तान को उत्तरप्रदेश में किए गए अपराधों के लिए कई साल पहले यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक मामले में सजा पडऩे पर वह बांदा जेल में बंद था। यह जानकारी मिलने पर धारकुंडी थाना प्रभारी ने एडी कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर यूपी पुलिस के अधिकारियों के पास भेजा, जिस पर 2 दिसंबर को बांदा पुलिस की टीम डकैत लाला को कड़ी सुरक्षा में जिला न्यायालय लाई।

ये है मामला ---

गौरतलब है कि वर्ष 2012 में धारकुंडी थाना क्षेत्र के छतहरी में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, तब डकैत बलखडिय़ा ने लाला समेत अन्य गैंग मेम्बरों के साथ वहां पहुंचकर मजदूरों से मारपीट कर काम करने के एवज में ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी। तब ठेकेदार की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया। इस वारदात में नामजद रहे गैंग लीडर बलखडिय़ा सहित कई डकैत अलग-अलग समय पर पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए तो कुछ गिरफ्तार हो गए। अभी भी एक डकैत फरार चल रहा है।

Created On :   4 Dec 2022 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story