- Home
- /
- पिता के अपमान का बदला लेने रची...
पिता के अपमान का बदला लेने रची खूनी साजिश, कुल्हाड़ी से हमला कर धड़ से अलग कर दी गर्दन
डिजिटल डेस्क,सतना। पिता के अपमान का बदला लेने पुत्र ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर खूनी साजिश रच दी। अमदरा थाना अंतर्गत कुठिलगवां में हुई हत्या का पर्दाफाश करते हुए सतना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ ने आरोपी ने बताया कि उसने अपने पिता के अपमान का बदला लेने के लिए संजू यादव की निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों स्वरुप सिंह उर्फ पंजीलाल पुत्र ज्ञान सिंह 26 वर्ष और अशोक सिंह पुत्र मुन्ना सिंह 0 वर्ष निवासी टिसकली कला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से रक्त रंजित कपड़े और कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है।
यह है मामला-
इस संबंध में एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि 21 मार्च को सुबह लगभग 11 बजे संजू यादव पुत्र दोली 47 वर्ष अपने बेटे शरद के साथ खेत गया था जहां से कुछ देर बाद बेटा लौट गया था। लेकिन जब दूसरी बार वहां पहुंचा तो पिता नहीं मिला। शाम तक इंतजार करने के बाद भी संजू वापस नहीं आया तो परिजन तलाश में लग गए थे । अगले दिन पत्नी उमादेवी ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। इसी दौरान शनिवार सुबह संजू का शव उसकी अहरी के पास स्थित रामप्रसाद यादव के खेत में मिला,जिसका धड़ और सिर अलग-अलग था। इस सनसनीखेज घटना की खबर लगते ही जांच पड़ताल शुरु कर दी गई ।
ऐसे पकड़े गए आरोपी-
मौके पर फॉरेसिंक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया था। घटना स्थल पर ले जाने के बाद डॉग को छोड़ा गया तो वह टिसकली कला की तरफ जाने वाली पगड्डी पर कुछ दूर तक जाकर लौट आया। डॉग की मूवमेंट के आधार पर उस रास्ते और आस-पास सर्चिंग की गई तो मृतक का एक जूता भी पड़ा मिल गया। इन सुरागों की कडिय़ों को जोड़ते हुए पुलिस टीम ने जब टिसकली कला जाकर पूछताछ की तो पता चला की 21 मार्च की दोपहर से मृतक संजू समेत 7-8 लोग मान सिंह के घर में शराब पी रहे थे। रात 8 बजे के बाद मृतक के साथ पंजीलाल और अशोक ही रह गए थे जबकि 5 अन्य चले गए थे। तब संदेह के आधार पर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर सवाल जबाव किए गए तो उन्होंने जुर्म कुबूल कर लिया।
इस कारण उतार दिया मौत के घाट-
मृतक के खेत टिसकली कला में है जहां उसने अहरी बना रखी थी। जहां गाय,बैल और कुत्ते पाल रखा था एक वर्र्ष पूर्व मृतक का भाई अपने और पंजीलाल की खेत की मेढ़ पर कटीली तार बिछाकर करंट दौड़ा दिया था जिसमें फंसकर संजू का पालतू कुत्ता मर गया था। लेकिन उसने घटना का जिम्मेदार पंजीलाल को बताकर गाली-गलौज मारपीट कर दी तो खेत में मौजूद उसके पिता ज्ञान सिंह से भी अभद्रता की थी। तभी से वह बदला लेने की फिराक में था पर मृतक सरहंग किस्म का था जिससे सीधे भिडऩे की हिम्मत आरोपी में नहीं थी। लिहाजा मौके की ताक में लगा रहा और जब होली के दिन शराब की महफिल में उसे नशे में धुत्त देखा तो अशोक के साथ मिलकर जान से मार डालने की योजना बना लिया। रात में जब अधिकांश लोग चले गए तब संजू को और शराब पिलाकर बेसुध करने के बाद घर पहुंचाने के बहाने रामप्रसाद के खेत तक ले गए और वहां कुल्हाड़ी से दो घातक वार कर गर्दन धड़ से अलग कर दी। हत्या करने के बाद दोनों आरोपियों ने घर खून से सने कपड़े उतारे और चैन की नींद सो गए। आरोपियों ने भागने की कोशिश भी नहीं की बल्कि जब लाश मिली तब भी गांव में ही बने रहे। आरोपियों की निशानदेही पर कुल्हाड़ी और रक्त रंजित कपड़े जब्त कर लिए गए हैं।
तीस हजार के इनाम की अनुशंसा-
पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे के भीतर अंधी हत्या का खुलासा करने पर मैहर एसडीओपी हेमंत शर्मा,अमदरा टीआई शंखधर द्विवेदी, झुकेही चौकी प्रभारी विक्रम पाठक के साथ ही फॉरेसिंक टीम और डॉग स्क्वाड को तीस हजार का इनाम प्रदान करने की अनुशंसा करते हुए आईजी चंचल शेखर को पत्र लिखने की बात कही है। इससे पूर्व उन्होंने 10 हजार का इनाम घोषित किया था।
Created On :   24 March 2019 9:55 PM IST