ड्यूटी से लौट रहे मेडिकल आफिसर की बीड  पुलिस ने की पिटाई 

Returning from duty, Beed Police beat up medical officer
ड्यूटी से लौट रहे मेडिकल आफिसर की बीड  पुलिस ने की पिटाई 
ड्यूटी से लौट रहे मेडिकल आफिसर की बीड  पुलिस ने की पिटाई 

डिजिटल डेस्क, बीड । कोविड से निपटने के लिए जिले मे कर्फ्यू लागू है।  कर्फ्यू के दौरान नियमों का पालन करने के लिए पुलिस  सख्ती बरतते हुए कार्रवाई कर रही है लेकिन इस दौरान पुलिस अत्यावश्यक सेवा देने वालों को भी निशाना बना रही है ऐसा ही एक वाक्या सामने आया जिसमें पुलिस ने एक मेडिकल आफिर की पिटाई कर दी जिससे मेडिकल आफिसर घायल हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टी तालुका के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉ . विशाल वनवे शाम को ड्यूटी पूरी कर के अपने गांव के लिए रवाना हुए थे। उन्हें  पुलिस ने बीड के पास चर्हटा फाटा पर रोक दिया और पूछताछ की। डॉक्टर ने  अपनी पहचान बताई। अपना आईकार्ड भी दिखाया और बताया कि ड्यूटी से घर लौट रहे हैं। पुलिस ने उनकी एक न सुनी और उनके पीठ पर छड़ी दे मारी।  तीन-चार पुलिस वालों ने मिलकर डॉक्टर विशाल वनवे की ऐसी धुनाई कर डाली कि वे घायल हो गए।  डॉ. विशाल वनवे ने घटना की शिकायत दर्ज कराई है। घटना के विरोध में उन्होंने एक पत्र भी वरिष्ठों को भेजा है । घटना का डॉ. प्रसाद वाघ, डॉ. दत्ता जोगदंड, डॉ. दीपक शेलके, डॉ. सचिन पालवदे, डॉ. नितीन राउत और डॉ. नारायण वैबसे ने निषेध किया है।

Created On :   6 May 2021 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story