- Home
- /
- WCLके रिटायर्ड आफिसर को PETM KYC के...
WCLके रिटायर्ड आफिसर को PETM KYC के नाम पर जानकारी लेकर लगाई 6 लाख की चपत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के सेवानिवृत्त अधिकारी के खाते से अलग-अलग समय पर 5 लाख 90 हजार 980 रुपए उड़ा लिए गए। ऑनलाइन किए गए इस ट्रांजेक्शन के बाद खाते से पैसे कटने का एसएमएस आया तो खाताधारक के होश उड़ गए। उन्होंने एमआईडीसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले ने खुद को पेटीएम कार्यालय का बताया था और केवाईसी का हवाला देते हुए बैंक से जुड़ी सारी जानकारी ले ली।
8 जून को आया था कॉल
पुलिस सूत्रों के अनुसार बंगला नं 35, कृष्ण विहार फेस नं 2, इसासनी, नागपुर निवासी दीपक गजानन राईरकर (61) वेकोलि से पिछले साल ही सेवानिवृत्त हुए थे। 8 जून दोपहर 2-3 बजे वह घर पर थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया। फोन करनेवाले ने खुद को पेटीएम कार्यालय से संबंधित बताया। दीपक से केवाईसी के नाम पर बैंक खाते से जानकारी मांगी। जो-जो उसने पूछा, दीपक बताते गए। दीपक ने अपने एटीएम कार्ड, बैंक खाता के बारे में बताया ही, ओटीपी की भी जानकारी दे दी। उसके बाद अलग- अलग समय पर उनके बैंक खाते से करीब 5, 90, 980 रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। एमआईडीसी थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक घाटे ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Created On :   10 Jun 2020 12:17 PM IST