गोंडवाना विश्वविद्यालय की जमीन का मुद्दा हल करें, अन्यथा आंदोलन

Resolve the land issue of Gondwana University, otherwise agitation
गोंडवाना विश्वविद्यालय की जमीन का मुद्दा हल करें, अन्यथा आंदोलन
चेतावनी गोंडवाना विश्वविद्यालय की जमीन का मुद्दा हल करें, अन्यथा आंदोलन

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । पिछले अनेक वर्षों से निधि मंजूर होने के बाद भी अब तक गोंडवाना विवि की जमीन का मुद्दा हल नहीं हुआ है। जिसमें प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है। आगामी अधिवेशन के पहले गोंडवाना विवि की जमीन ग्रहण का प्रश्न हल करें, अन्यथा अधिवेशन के दौरान विधानसभा परिसर पर आंदोलन करने की चेतावनी विधायक डा. देवराव होली नेे प्रशासन को दी है। इस मामले को लेकर उन्होंने उपविभागीय अधिकारी से चर्चा की। विधायक डा. होली ने कहा कि, तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, तत्कालीन वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से विवि की जमीन संदर्भ में प्रयास करने पर उन्होंने गोंडवाना विवि के लिए अड़पल्ली, गोंगांव में जमीन के लिए निधि मंजूर की थी। साथ ही निधि भी उपलब्ध करा दी, लेकिन अब तक जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है। विशेषत: गोंडवाना विवि की जमीन के लिए निधि उपलब्ध होने के बाद अब तक 3 कुलपति व 3 जिलाधीश का तबादला हुआ है। लेकिन उक्त मुद्दा हल नहीं हो पाया है। यह मामला गंभीर होकर प्रशासन की लापरवाही के चलते अब तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है।

Created On :   30 Nov 2022 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story