समाधान से संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायतें शीघ्र निराकृत करें समय सीमा प्रकरणों की बैठक सम्पन्न!

Resolve CM Helpline complaints related to resolution soon, meeting of deadline cases completed!
समाधान से संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायतें शीघ्र निराकृत करें समय सीमा प्रकरणों की बैठक सम्पन्न!
हेल्पलाइन शिकायतें समाधान से संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायतें शीघ्र निराकृत करें समय सीमा प्रकरणों की बैठक सम्पन्न!

डिजिटल डेस्क | सतना सितम्बर माह में समाधान ऑनलाईन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सभी विभाग प्रमुख अधिकारी समाधान से संबंधित विषयों की सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण शीघ्र सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश सोमवार को सम्पन्न समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिये गये। इस मौके पर सभी विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। समय सीमा प्रकरणों की बैठक में आयुक्त नगर निगम तन्वी हुडडा ने सीएम मोनिट, समाधान से संबंधित विषयों की हेल्पलाइन शिकायतें, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की।

उन्होंने ग्रेडिंग की समीक्षा करते हुए बी कैटेगिरी के विभागों को ए श्रेणी में और डी श्रेणी के विभागों को और प्रयास कर सी श्रेणी में आने की हिदायत दी। आयुक्त नगर निगम ने कहा कि सभी विभाग समाधान से संबंधित विषयों की शिकायतें निकलवाकर उनका निराकरण करायें। समाधान से संबंधित कुल 265 शिकायतें शेष हैं। जिनमें खाद्य 64, राजस्व 50, कृषि 53 और नगरीय विकास 16, ग्रामीण विकास 47 तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की 35 शिकायतें शामिल हैं। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में पाया गया कि विगत एक सप्ताह में अधिकतर शिकायतों को निराकृत कर कम किया गया है।

300 दिवस से उपर की 410 शिकायतों में से 5 कम हुई है। जिनमें स्कूल शिक्षा 130 एवं राजस्व की 108 शिकायतें लंबित है। टॉप फाईव डिफाल्टर अधिकारियों में उच्चशिक्षा के सूर्यप्रकाश शुक्ला, सहायक यंत्री आरपी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शामिल रहे। जिन्हें परफॉर्मेन्स सुधारने के निर्देश दिए गए। टीकाकरण के महाअभियान में सभी विभाग करें सहयोग समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने जिले में 17 सितम्बर के टीकाकरण अभियान में सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों से सहयोग की अपील की। उन्होने बताया कि 15 से 18 सितम्बर तक वोटर लिस्ट के आधार पर शेष व्यक्तियों का टीकाकरण कर 26 सितम्बर तक शत-प्रतिशत प्रथम डोज का टीकाकरण पूरा किया जाना है।

Created On :   14 Sept 2021 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story