सांसद प्रीतम मुंडे को मंत्रीपद न मिलने से नाराज 25 कार्यकर्ताओं का इस्तीफा

Resignation of 25 workers angry over MP Pritam Munde not getting ministerial post
सांसद प्रीतम मुंडे को मंत्रीपद न मिलने से नाराज 25 कार्यकर्ताओं का इस्तीफा
सांसद प्रीतम मुंडे को मंत्रीपद न मिलने से नाराज 25 कार्यकर्ताओं का इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, (परली वैजनाथ)। बीड़ की सांसद प्रीतम मुंडे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान न दिये जाने से मुंडे समर्थकों में बड़े पैमाने पर नाराजगी देखने को मिल रही है। नाराजगी का आलम यह है कि, बीड़ जिले में एक ही दिन भाजपा के 14 पदाधिकारियों तथा 11 तहसील अध्यक्षों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र मस्के को अपना त्यागपत्र सौंपा है। एक ही दिन में एक साथ 25 लोगों द्वारा त्याग पत्र देने से बीड़ भाजपा  में हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को भाजपा के जिला महासचिव सर्जेराव तांडले के इस्तीफे के बाद शनिवार को इस्तीफा सत्र शुरू हो गया। 11 तहसीलाध्यक्षों के अलावा जिले के करीब 14 पदाधिकारियों ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। जिन पदाकारियों ने इस्तीफा दिया है उनमें अधिवक्ता सुधीर घुमरे (पाटोदा), अरुण राउत (माजलगांव), भगवान केदार (केज), सतीश मुंडे (परली), बालासाहेब तोंडे (धारूर), पोपट शेंडगे (वाडवनी), अच्युतराव गणंगे (अंबेजोगाई), डॉ. मधुसूदन खेड़कर (शिरूर),  डॉ. वासुदेव नेहरकर (मेडिकल एलायंस जिलाध्यक्ष),  डॉ. लक्ष्मण जाधव (भटके विमुक्त अघाड़ी), धनंजय घोलवे (दिव्यांग अघाड़ी), संग्राम बांगर (छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष), बबन सोलंके (जिला सचिव भाजपा), प्रदीप नागरगोजे (विद्यार्थी अघाड़ी जिला उपाध्यक्ष)  शामिल हैं।  

Created On :   10 July 2021 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story