कुएं में गिरे भेड़िए को रेस्क्यू कर निकाला

Rescued the wolf that fell in the well
कुएं में गिरे भेड़िए को रेस्क्यू कर निकाला
अमरावती कुएं में गिरे भेड़िए को रेस्क्यू कर निकाला

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिले की दर्यापुर तहसील के शिवारखेड़ा गांव के एक कुएं में गिरे हुए भेड़िए को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे नैसर्गिक अधिवास में फिर छोड़ दिया गया।   जानकारी के अनुसार दर्यापुर तहसील अंतर्गत आनेवाले शिवारखेड़ा गांव में शरद सोलंके नामक व्यक्ति के खेत में स्थित कुएं में भेड़िया गिरने की जानकारी मंगलवार को वन विभाग को मिली। जिसके अाधार पर वन विभाग के अधिकारी चंद्रशेखर बाला, सहायक वन संरक्षक ज्योति पवार के मार्गदर्शन में अमरावती वन विभाग की रेस्क्यू टीम के वनपाल अमोल गावनेर, फिरोज खान, वनरक्षक जगदीश गोरले, वन मजदूर मनोज ठाकुर, रोजनदारी मजदूर व गांववासियों की मदद से इस भेड़िए को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। 

दो रात भेड़िए ने कुएं में बिताई 
बताया जाता है कि रविवार की रात में भेड़िया शिवारखेड़ा के शरद सोलंके के खेत में स्थित कुएं में गिरकर नीचे सीमेंट के घेरे पर अटक गया था। गहराई अधिक होने से वह बाहर नहीं निकल पाया। रविवार की रात भेड़िया गिरने के बाद वहीं बैठ गया। सोमवार को सुबह भेड़िया कुएं में दिखने पर गांववासियों की मदद सेे पहले भेड़िए को बाहर निकालने के लिए किए गए प्रयास विफल रहे। इस पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम को बुलाकर उसे सुरक्षित बाहर निकालकर नैसर्गिक अधिवास में छोड़ा दिया।   
 

Created On :   4 Jan 2023 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story