१२ घंटे चला रेस्क्यू, ट्रैक्टर में फंसे मिले दो युवकों के शव, एक की तलाश जारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 छिंदवाड़ा १२ घंटे चला रेस्क्यू, ट्रैक्टर में फंसे मिले दो युवकों के शव, एक की तलाश जारी



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। तेज बारिश के चलते बुधवार रात उफान पर आई उमरा नदी का रपटा पार करते वक्त पानी के तेज बहाव के साथ ईंट से भरा ट्रैक्टर बह गया था। इस हादसे में चालक समेत चार युवक पानी में बह गए थे। ट्रैक्टर चालक पानी से तैरकर बाहर आ गए थे। वहीं तीन युवक पानी से बाहर नहीं आ पाए थे। गुरुवार सुबह से युवकों की तलाश में रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था। तलाश के दौरान दो युवकों के शव ट्रैक्टर में फंसे मिले। वहीं १२ घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद भी तीसरे युवक का पता नहीं लग सका।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को हिवरावासुदेव निवासी ट्रैक्टर चालक २६ वर्षीय रवि उईके के साथ ४० वर्षीय अनिल पिता हंसु धुर्वे, २० वर्षीय विनोद पिता प्रहलाद कड़वे और २२ वर्षीय अजय पिता हरिचंद चौहान ईंट लेने मोहडोंगरी गए थे। बुधवार रात लगभग आठ बजे तेज बारिश की वजह से उमरा नदी उफान पर थी। ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही बरततें हुए उफनाती नदी पार करने का प्रयास किया। नदी के रपटे के बीच जाकर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरा। चालक रवि तैरकर पानी से बाहर आ गया। लेकिन तीनों युवक बाहर नहीं आ पाए। गुरुवार को रेस्क्यू के दौरान अनिल और अजय के शव ट्रैक्टर में फंसे मिले। वहीं सुबह ७ से शाम के सात बजे तक विनोद की तलाश की गई। लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

 

आज दोबारा शुरू होगा रेस्क्यू-
बुधवार रात घटना की सूचना मिलने पर सौंसर एसडीओपी एसपी सिंग, टीआई गोपाल घासले, चौकी प्रभारी कविता पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। गुरुवार सुबह सात बजे से एनडीआरआई, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। दो युवकों के शव मिल चुके है। वहीं विनोद की तलाश में शुक्रवार सुबह से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।
गांव में पसरा मातम-
बुधवार रात से पूरा गांव युवकों की तलाश में जुट गया था। नदी उफान पर होने की वजह से तीनों युवकों का पता नहीं लग सका था। गुरुवार सुबह नदी का पानी कम होने पर तलाश के दौरान अनिल और अजय का शव ट्रैक्टर के नीचे दबा मिला। दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं विनोद के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

Created On :   14 Oct 2022 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story