इमारत, पेड़ व विद्युत खंभों पर उलझे हुए मांजे निकालें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में मकर संक्रांति पर बड़े पैमाने पर पतंगें उड़ाई जाती हैं। इस दौरान पेड़, इमारत, विद्युत खंभे, तारों पर मांजा फंस जाता है। यह मांजा पक्षियों और इंसानों के लिए घातक साबित हो सकता है। मांजा में फंसने पर कोई भी अनर्थ हो सकता है। इस अनर्थ को टालने के लिए पेड़, इमारत, विद्युत खंभे, विद्युत तार पर अटका मांजा निकालने के लिए शहर के नागरिक और विविध स्वयंसेवी संस्थाओं से मनपा ने सहकार्य का आह्वान किया है।
वॉट्सएप नंबर पर सूचित करें
अपनी सोसाइटी की बिल्डिंग, इमारत की छत और परिसर में पेड़, झुड़पी आदि जगहों पर फंसे मांजा को संभव होने पर निकाल कर उसे ठिकाने लगाने के लिए मनपा को सौंपने के लिए कहा गया है। संभव नहीं होने पर इसकी जानकारी मनपा जोनल कार्यालय या मनपा वॉट्सएप नंबर 8600004746 पर संपर्क साधकर दे सकते हैं। यह आह्वान मनपा घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के संचालक व उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले ने नागरिकों से किया है। डॉ. महल्ले ने शहर के सभी नागरिक व सेवाभावी संस्थाओं से कहा है कि जितना जल्द संभव हो मांजा निकालकर उसे ठिकाने लगाया जा सकता है और मांजा के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को टालने में मदद होगी।
Created On :   19 Jan 2023 12:46 PM IST