राहत भरी खबर : 56 पर लगा ब्रेक, 15 दिन बाद रुका सिलसिला, एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं

Relieving news 56 breaks 15 days postponement  no positive report
राहत भरी खबर : 56 पर लगा ब्रेक, 15 दिन बाद रुका सिलसिला, एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं
राहत भरी खबर : 56 पर लगा ब्रेक, 15 दिन बाद रुका सिलसिला, एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लगातार 15 दिन से कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या पर बुधवार को ब्रेक लगा और एक भी शहर का एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं आया। एम्स में हुए 46 जांच में यवतमाल का एक सैंपल पॉजिटिव आया है। इसके पूर्व 30 मार्च से 3 अप्रैल तक लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या 16 पर टिकी रही थी। हालांकि इसके बाद पांच अप्रैल को शहर में कोरोना के कारण पहली मौत दर्ज हुई थी। शनिवार को मेयो में मृत सतरंजीपुरा के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद लगातार हर दिन शहर में कई पॉजिटिव रिपोर्ट आती रहीं और कुछ ही दिनों में मामले दोगुने से ज्यादा हो गए।

बुधवार को मेडिकल के वार्ड नंबर 25 में चार नए मरीज भर्ती हुए हैं। वहां मरीजों की संख्या सात है और सातों की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि से प्रशासन सकते में था। 12 अप्रैल को 14 और 14 अप्रैल को 9 मरीजों के पॉजिटिव आने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे और मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने प्रभावित इलाकों के लोगों से सावधानी बरतने और घर के अंदर ही रहने की अपील की थी। ऐसे में बुधवार को एक भी रिपोर्ट का पॉजिटिव नहीं आना राहत की बात है।

Created On :   15 April 2020 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story