राहत : उमरेड से भेजे गए 8 सैंपल में नहीं मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट

Relief: Delta Plus variant not found in 8 samples sent from Umred
राहत : उमरेड से भेजे गए 8 सैंपल में नहीं मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट
राहत : उमरेड से भेजे गए 8 सैंपल में नहीं मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के ग्रामीण क्षेत्र के उमरेड तहसील में पिछले दिनों एक परिवार के 8 लोग एक साथ संक्रमित हुए। डेल्टा प्लस वैरिएंट के संदेह में नीरी से जीनोम सिक्वेंसिंग करने के लिए हैदराबाद के सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बाॅयोलॉजी लैब में इनके सैंपल भेजे गए थे। वहां से    राहत भरी रिपोर्ट आई, सभी 8 सैंपल में से कोई भी सैंपल डेल्टा प्लस का नहीं निकला। सभी डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित थे।  

यह है पूरा मामला
उमरेड तहसील की एक युवती की शादी थी। वह मुंबई में काम करती है। उमरेड आने के बाद उसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने लगी। कोरोना सदृश लक्षण देख शक के आधार पर रैपिड एंटीजन जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। परिवार के माथेे पर बल पड़ गए, क्योंकि उसके संपर्क में आए लोगों को भी परेशानी हो रही थी। जांच में परिवार के 8 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद सभी के सैंपल को जांच के लिए 23 जून को नीरी भेजा गया। नीरी से जीनोम सिक्वेंसिंग पूरी करने के बाद उसे हैदराबाद भेजा गया। इस पूरी जांच प्रक्रिया को नीरी की लैब प्रमुख डॉ. कृष्णा खैरनार ने ऑपरेट किया। 

Created On :   1 July 2021 9:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story