दिनदहाड़े बीच चौराहे पर कर दी रिश्तेदार की हत्या
डिजिटल डेस्क, अमरावती । दिनदहाड़े आशीर्वाद चौक के पास बुग्गेवार चौक में हत्या की वारदात हो गई। दो युवकों ने रंजिश के चलते रिश्तेदार काे ही मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बना रहा। इस बीच सक्करदरा थाने मेें प्रकरण दर्ज कर दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नये वर्ष में तीन दिन के भीतर हत्या की यह दूसरी वारदात है।
आपराधिक छवि का था, पानठेला चलाता था : मृतक शेख फिरोज शेख मोईनुद्दीन (45), यासिन प्लॉट, बड़ा ताजबाग निवासी है। आरोपी फिरोज के ही रिश्तेदार शेख शाकिब शेख शारीक (21) और शेख फैज (22), यह दोनों भी बड़ा ताजबाग निवासी हैं। फिरोज अापराधिक छवि का था। वर्तमान में वह पानठेला चलाता था। अक्टूबर-2022 में किसी बात को लेकर फिरोज और आरोपियों के मामा के बीच विवाद हुआ था। उस समय फिरोज ने उनके मामा की पिटाई कर दी थी। मामा की पिटाई करने से आरोपियों का फिरोज से विवाद हो गया था। जिससे उन्हें भी मारने की धमकी दी थी। तब से उनमें रंजिश चल रही थी।
दौड़ा-दौड़ा कर मौत के घाट उतारा : बार-बार मिल रही धमकियों से आहत होकर मंगलवार को दोपहर करीब 1.45 बजे आशीर्वाद नगर के पास बुग्गेवार चौक में आरोपियों ने फिरोज को घेर लिया। पहले उनमें विवाद हुआ। इस दौरान भी फिरोज ने उन्हें मारने की धमकी दी, तो आरोपियों ने फिरोज को दौड़ा-दौड़ाकर मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े बीच चौराहे पर हुई हत्या की वारदात से कुछ समय के लिए लोगों में दहशत का माहौल रहा।
वारदात के बाद दोनों आरोपी पकड़ाए : वारदात के बाद आनन-फानन में गंभीर जख्मी फिरोज को पहले निजी और बाद में मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलते ही वरिष्ठ अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे। घटना के कुछ देर बाद ही आरोपियों को दबोच लिया गया है। घटित प्रकरण से नए वर्ष में तीन दिन के भीतर हत्या की यह दूसरी वारदात है।
हाल ही में नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया था फिरोज : फिरोज नशे का आदी था। परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। वहां उपचार के बाद 25 दिसंबर को ही नशा मुक्ति केंद्र से वह बाहर आया था और बुग्गेवार चौक में अपना पानठेला शुरू कर दिया था। घटना के दौरान वह मोची के यहां जा रहा था। इस बीच बुग्गेवार चौक में आरोपियों ने फिरोज को घेर लिया था।
Created On :   4 Jan 2023 4:33 PM IST