- Home
- /
- दो हजार की रिश्वत लेते पटवारी धराया
दो हजार की रिश्वत लेते पटवारी धराया
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। खेत जमीन के सात-बारह प्रमाणपत्र में नाम बढ़ाने के लिए शिकायतकर्ता से 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने एक पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सोमवार की दोपहर 12 बजे के दौरान की गयी इस कार्रवाई में आरोपी का नाम चामोर्शी निवासी नामदेव हरिभाऊ चंदनखेडे (46) होकर वह तहसील के दोटकुली कार्यालय में पटवारी पद पर कार्यरत था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोटकुली पटवारी कार्यालय अंतर्गत शिकायतकर्ता को अपने सात-बारह प्रमाणपत्र में नए नाम बढ़ाने थे। इस कार्य के लिए उन्होंने पटवारी नामदेव चंदनखेडे से संपर्क किया।
यह कार्य करने के लिए पटवारी ने 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इस रिश्वत में से पहले ही 3 हजार रुपए पटवारी ने ऐंठ लिए थे। लेकिन बाद में शिकायतकर्ता ने इस मामले की सूचना गड़चिरोली के एसीबी को दी। सोमवार को एसीबी की टीम ने चामोर्शी स्थित पटवारी नामदेव के निवासस्थान परिसर में पहुंचकर जाल बिछाया। शिकायतकर्ता से शेष 2 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए नामदेव को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। मामले में चामोर्शी पुलिस थाना में आरोपी नामदेव चंदनखेडे के खिलाफ मामला दर्ज किया। कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र गरड, सहायक फौजदार प्रमोद ढोरे, पुलिस हवलदार नत्थू धोटे, पुलिस नाईक राजेश पद्मगिरवार, श्रीनिवास संगोजी, महिला पुलिस सिपाही विद्या म्हशाखेत्री, तुलशिराम नवघरे आदि ने की।
Created On :   12 April 2022 3:14 PM IST