- Home
- /
- हिडन पैलेस में रेड... हुक्का पीते...
हिडन पैलेस में रेड... हुक्का पीते मिला युवक, केस दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नशा मुक्ति अभियान के तहत पूरे जिले में नशे का कारोबार और सेवन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात हिडन पैलेस में दबिश दी। यहां एक युवक हुक्का पीते मिला। पुलिस ने पैलेस संचालक और युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। टीआई सुमेर सिंग जगेत ने बताया कि बुधवार रात 10 बजे सूचना मिली कि हिडन पैलेस में कुछ युवक हुक्का पी रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त पैलेस में दबिश दी। जहां ताजनगर निवासी १९ वर्षीय साद पिता ओबेस खान हुक्का पीते मिला। पुलिस ने पैलेस संचालक मोहन नगर निवासी २० वर्षीय अमन पिता मंगल राजपूत और साद खान के खिलाफ सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 4/21(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
धूम्रपान करने वालों से वसूला जुर्माना-
जिले में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य और पुलिस टीम ने जिला न्यायालय एवं तहसील परिसर में धूम्रपान करते मिले 5 लोगों पर २१० रुपए का जुर्माना किया है। टीम में डॉ. राहुल श्रीवास्तव, डॉ. प्रमोद वासनिक और प्रधान आरक्षक पूनम सिंह ठाकुर शामिल थे।
Created On :   14 Oct 2022 5:34 PM IST