यूनिवर्सिटी से लीक हुई लिस्ट तो नए नाम तलाशने की शुरू हुई कवायद

Recruitment of 17 teacher list leaked, new name begain searching
 यूनिवर्सिटी से लीक हुई लिस्ट तो नए नाम तलाशने की शुरू हुई कवायद
 यूनिवर्सिटी से लीक हुई लिस्ट तो नए नाम तलाशने की शुरू हुई कवायद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के लक्ष्मीनारायण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में होने जा रही 17 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तैयार की गई चयनकर्ताओं की गोपनीय सूची सोशल मीडिया पर लीक हो जाने के बाद नागपुर  यूनिवर्सिटी  में हड़कंप मच गया है। इतनी गोपनीय सूची लीक होने से आला अधिकारी भी सकते में हैं। दैनिक भास्कर द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के बाद  नागपुर यूनिवर्सिटी कुलगुरु, कुलसचिव व अन्य आला पदाधिकारियों की लंबी बैठक चली। दावा किया जा रहा है कि इसमें नए चयनकर्ताओं के नाम तलाशने की तिकड़म चलाई गई। मामले की पुष्टि के लिए प्रभारी कुलसचिव डॉ. नीरज खटी से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने उत्तर नहीं दिया।

इन्हें भेजा ई-मेल-
यूनिवर्सिटी से लीक हुई सूची में लखनऊ विश्वविद्यालय के वी.के.शर्मा, एनआईटी वारांगल के प्रो.वी.राजेश्वरराव, आंध्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बसवय्या, गुजरात के केएसकेवी यूनिवर्सिटी के प्रो.प्रगणेश दवे, रायपुर पीआरएस  यूनिवर्सिटी के प्रो.एम.के.देव, वडोदरा के एम.एस. यूनिवर्सिटी के प्रो.पी.पद्मजा के नाम प्रमुखता से शामिल थे। ऐसे में सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संचालक सुनील मिश्रा ने चयनकर्ताओं को ई-मेल भेज कर उनके नाम लीक होने जाने की जानकारी दी। साथ ही इस नियुक्ति प्रक्रियाओं के अनियमितता से भरे होने का दावा करके चयनकर्ताओं को इस पूरी प्रक्रिया से दूर रहने के लिए कहा है।

पूर्व अधिकारियों के रिश्तेदार भी उम्मीदवार-
इस नियुक्ति प्रक्रिया में कई पूर्व अधिकारियों के रिश्तेदारों के उम्मीदवार होने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में  यूनिवर्सिटी से यह अपेक्षा की जा रही है कि वे जल्द ही नए चयनकर्ताओं के नाम तय करें। क्योंकि 8 अप्रैल को नियुक्ति के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया होनी है। एलआईटी में ये नियुक्तियां हाईकोर्ट के आदेश के बाद हो रही हैं।  इस पर हाईकोर्ट ने  यूनिवर्सिटी को नियुक्ति प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करने के आदेश जारी किए हैं।  अब चयनसूची लीक हो जाने के विवि प्रशासन के निर्णय पर शिक्षा वर्ग का ध्यान लगा है।

Created On :   5 April 2019 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story