- Home
- /
- अमरावती में सोयाबीन की रिकॉर्डतोड़...
अमरावती में सोयाबीन की रिकॉर्डतोड़ आवक
डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती कृषि मंडी में इन दिनों सोयाबीन की भारी आवक बनी हुई है। इस वर्ष अमरावती जिले के लगभग सभी हिस्से में मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि के चलते सोयाबीन उत्पादक किसानों को भारी नुकसान हुआ है। यहां तक कि सोयाबीन कटाई के समय वापसी की बारिश ने सोयाबीन के दाने काले पड़ने लगे है। उसे बेचकर बुआई का खर्च निकालने की उम्मीद रखकर किसानों ने नया सोयाबीन बाजार में लाना शुरू किया है और सोमवार को अमरावती कृषि मंडी में 27 हजार 774 क्विंटल सोयाबीन की आवक रही और सोयाबीन को 4 हजार 250 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिला। जानकारी के अनुसार शनिवार को जब कृषि मंडी बंद हुई तब 15 हजार 127 क्विंटल सोयाबीन की खरीदी हुई। लेकिन मंडी में किसानों के सोयाबीन काे भी ग्रेड लगाया गया। अच्छे सोयाबीन को 5 हजार 100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव दिए गए। जिसे रानी सिड्स सोयाबीन के रूप में नाम दिया गया और अतिवृष्टि का मार खा चुके सोयाबीन को मात्र 4 हजार से 4500 रुपए क्विंटल का दाम मिला था। अमरावती की तरह जिले के लगभग सभी तहसील में सोयाबीन की आवक सोमवार को समाधानकारक रही।
Created On :   1 Nov 2022 2:21 PM IST