नेता 20 रुपए में पहना सकते हैं पब्लिक को टोपी 

Rate of materials used in election for political parties fixed
नेता 20 रुपए में पहना सकते हैं पब्लिक को टोपी 
नेता 20 रुपए में पहना सकते हैं पब्लिक को टोपी 

डिजिटल डेस्क,शहडोल। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्रियों की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। राजनीतिक दल या प्रत्याशी किसी को भी प्रचार वाली टोपी पहनाते हैं तो वह 20 रुपए का पड़ेगा। इसी तरह मफलर का खर्च 10 रुपए काउंट किया जाएगा।  लोकसभा चुनाव में विभिन्न कार्यों एवं सामग्री खरीदने के लिए बाजार दरों के अनुसार मूल्य निर्धारण किया गया है। दर निर्धारण समिति ने ये रेट तय किए हैं। कमेटी में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी सदस्य होते हैं। टेंडर के आधार पर और आपसी सहमति के बाद ही दरों का निर्धारण किया गया है। इन दरों के आधार पर ही चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों के खर्चों का आंकलन किया जाएगा। प्रत्याशी या उनके व्यय एजेन्ट को तीन बार व्यय रजिस्टर की प्रेक्षक से जांच करानी होगी। अनूपपुर निर्वाचन कार्यालय से इसकी तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा के लिए उम्मीदवार को 70 लाख तक की खर्च सीमा निर्धारित की गई है।

एलईडी का एक दिन का 20 हजार रुपए किराया 
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार दर निर्धारण समिति ने बिजली उपकरण, खाने-पीने और गाडिय़ों से लेकर सभाओं या प्रचार में इस्तेमाल होने वाली छोटी-छोटी चीजों तक का रेट तय कर दिया है। एलईडी 10 गुणा 12 का खर्च 20 हजार रुपए प्रतिदिन जोड़ा जाएगा। वहीं, जनरेटर का खर्च 25 रुपए रोज का होगा। इसके अलावा आर्केस्ट्रा टीम अपने साथ रखने पर 17 हजार रुपए प्रतिदिन और ढोल वादन का 1000 रुपए प्रतिदिन का खर्च पड़ेगा। 

5 का समोसा, 7 की चाय
चुनाव प्रचार में खाद्य सामग्री का खर्च भी निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार एक समोसे का खर्च 5 रुपए, कट चाय 7 रुपए और फुल चाय का खर्च 10 रुपए जोड़ा जाएगा। इसी तरह गुलाब जामुन 15 रुपए, पानी बॉटल 13 रुपए और पोहा 10 रुपए का पड़ेगा। पूड़ी-सब्जी के पैकेट की कीमत 50 रुपए और भोजन थाली का रेट सामान्य का 70 और वीआईपी का 130 रुपए निर्धारित किया गया है। 

छोटे-बड़े वाहनों की दरें भी निर्धारित
समिति द्वारा वाहनों की अलग-अलग दरें भी निर्धारित की गई हैं। 13 से 22 सीटर बस का 12 घंटे तक का किराया 1000 रुपए और डीजल सहित प्रति किमी 30 रुपए तय किया गया है। इसी तरह 23 से 32 सीटर का किराया 1500 और 32 सीटर से अधिक का किराया 1750 रुपए होगा। जबकि डीजल सहित किराया क्रमश: 35 और 45 रुपए प्रतिकिमी होगा। टैक्सियों के लिए भी अलग-अलग रेत तय किए गए हैं। राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे व्यय लेखा पर समुचित निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुपालन में विभिन्न टीमें बनाई गई हैं। उम्मीदवार 10 हजार रुपए से अधिक का भुगतान नगद नहीं कर सकता है।

यह है रेट चार्ट
सामग्री        रेट रु. में

  • टोपी  20 
  • अच्छी टोपी   50
  • मफलर  10
  • आलूबंडा  5
  • भाजी बड़ा  5
  • जलेबी 50 ग्राम  10

प्रतिदिन का किराया
सामग्री              किराया रु. में

  • एसी प्रतिनग  1200
  • सीलिंग फैन     55
  • कूलर   240
  • एलईडी बल्ब  18
  • फाइवर कुर्सी   4.80
  • कुर्सी वीआईपी  18
  • सोफा साधारण  80
  • सोफा महाराजा  125
  • टेबल क्लॉथ  7
  • गद्दा  11
  • बाल्टी   2.50
  • गुलदस्ता    20
  • जग स्टील   2
  • दरी छोटी   18
  • दरी बड़ी    35

इनका कहना है

जिले में जो रेट तय किए गए हैं, जिले के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में वही रेट लागू होंगे। सीधी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्यौहारी में होने वाले कार्यक्रम के खर्च के लिए भी यहीं का रेट मान्य होगा।  आरएम सिंह जिला कोषालय अधिकारी
 

Created On :   15 April 2019 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story