पवई में बड़े धूमधाम से मनाई गई रामनवमी 

Ram Navami celebrated with great pomp in Powai
पवई में बड़े धूमधाम से मनाई गई रामनवमी 
पन्ना पवई में बड़े धूमधाम से मनाई गई रामनवमी 

पवई क्षेत्र में भी चैत्र रामनवमी की धूम रही रामनवमी के दिन भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म हुआ था जिसको लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं शोभायात्रा निकाली जाती हैं। गुरूवार को पवई नगर में धर्म प्रेमियों के द्वारा भगवान श्रीराम की गाजे-बाजे के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली गई जो बाबा घाट से शुरू होकर अम्बेडकर पार्क, गांधी चौक झंडा बाजार से मिलौनीगंज, करही चौराहा होते हुए बस स्टैंड तहसील तिराहा से भ्रमण करते हुए पुन: बाबा घाट में संपन्न हुई। जगह-जगह नगरवासियों द्वारा रंगोली सजाकर शोभायात्रा का स्वागत एवं पूजन आरती की गई। शोभा यात्रा में आकर्षण का केन्द्र श्रीराम दरबार की झांकी रही। इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवा, महिलाएं एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 

शाहनगर में भी भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई

शाहनगर में भी रामनवमीं पर भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। भगवान की एक झलक को पाने जहां जनसमुदाय लालायित था वही घर-घर में ग्रामीणों ने दीप प्रज्जवलित कर आरती वंदन कर पुष्प अर्पित किए। जय श्रीराम के जय घोष व भगवा रंग के झंङे वाहनों में लगाकर युवा युवा वर्ग अधिक उत्साहित था। शोमायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुयी श्री बिहारी  बिहारणी जू सरकार मंन्दिर पहूंची। जहा भगवान श्रीराम का अभिषेक मंन्दिर के पुजारी तुलसीदास जी ने किया तत्पश्चात शोभायात्रा बोरी रोङ से होते हुये बासन खेरे मंदिर में सम्पन्न हुई।

Created On :   31 March 2023 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story