Rajasthan Municipal Election 2020: कांग्रेस की शानदार जीत, BJP ने 30 शहरों में गंवाया बहुमत, निर्देलीय बने किंगमेकर

Rajasthan Municipal Election 2020 Results Congress wins Rajasthan local body elections
Rajasthan Municipal Election 2020: कांग्रेस की शानदार जीत, BJP ने 30 शहरों में गंवाया बहुमत, निर्देलीय बने किंगमेकर
Rajasthan Municipal Election 2020: कांग्रेस की शानदार जीत, BJP ने 30 शहरों में गंवाया बहुमत, निर्देलीय बने किंगमेकर

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के शहरी निकाय चुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं। यहां कांग्रेस 619 वार्डों में जीत दर्ज करने के बाद पहले नंबर पर बनी हुई है। वहीं, निर्दलीयों के खाते में 595 वार्ड आए हैं। जबकि राजस्थान पंचायत चुनावों में जीते दर्ज करने वाली बीजेपी 549 वार्डों में जीत हासिल करने के साथ तीसरे स्थान पर है।

कांग्रेस की इस जीत को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, नगर पालिका और नगर परिषद चुनावों में जीते सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जताया और कांग्रेस को जीत दिलाई। बता दें कि राजस्थान में पंचायत और जिला परिषद के चुनावों में बीजेपी से पीछे रहने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर वापसी की है। 

 

 

वहीं, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रदेश में संपन्न 50 नगर निकाय चुनावों में 1775 वार्डों में से कांग्रेस को 619 तथा भाजपा को 547 वार्डों में जीत मिली है। सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई। जनता ने कांग्रेस में विश्वास कर सरकार के सुशासन पर मोहर लगाई है। सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए साधुवाद। 

उन्होंने कहा, जो बीजेपी पार्टी 2015 में इन 50 स्थानों में से 34 में अपना बोर्ड बनाने में सफल हुई थी, आज 5 साल बाद सिर्फ चार स्थानों पर अपना बहुमत जुटा पाई है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी की नीतियों में शहरी जनता का विश्वासा ना के बराबर है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 1775 स्थानों में से कांग्रेस को 619, निर्दलीयों को 595 ताथा भाजपा को 549 स्थानों पर जीत मिली, भाजपा को तीसरे स्थान पर खिसक जाना साफ संकेत देता है कि शहरी जनता के मन में भाजपा दूर होती जा रही है। उन्होंने कहा, बीजेपी हमेशा अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर धनबल के आधार पर चुनी हुई सरकारों को गिराने की साजिश करती रहती है, लेकिन राजस्थान की जनता ने बीजेपी को इन परिणामों के माध्यम से आईना दिखा दिया है। 

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 11 दिसंबर को प्रदेश की 50 निकायों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 79.90 फीसदी वोटिंग हुई थी। सभी निकायों के लिए रविवार को संबंधित नगर निकाय मुख्यालयों पर काउंटिंग कराई गई। 1775 वार्डों में कांग्रेस 619, भाजपा 549, बसपा 7, सीपीआई 2, सीपीआई (एम)  2, आरएलपी के एक और 595 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 15 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन दाखिल करने तिथि 16 दिसंबर होगी, जबकि 17 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। चुनाव आयुक्त के मुताबिक, अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा। 

Created On :   14 Dec 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story