- Home
- /
- खराब सड़क पर रायपुर मेयर ने 25 लाख...
खराब सड़क पर रायपुर मेयर ने 25 लाख का जुर्माना ठोका
डिजिटल डेस्क, रायपुर। राजधानी रायपुर की सड़कों की खराब स्थिति और उससे राहगीरों को हो रही परेशानी के मामले में मेयर एजाज ढेबर ने सख्त रूख अपनाते हुए सड़क निर्माण एजेंसी पर 25 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही नगरनिगम अफसरों से दो टूक कहा कि यदि जल्द सड़कें सुधारी नहीं जाती हैं तो एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दें।
सड़क पर 1294 गड्ढे, हर दिन पेंच वर्
राजधानी की सड़कों की समीक्षा के दौरान मेयर के संज्ञान में यह बात आई थी किे शहर भर में (सभी दस जोन) 1294 गड्ढे सड़कों पर हैं। रोड डॉक्टर मशीन से हर दिन 80 वर्गफीट सड़क का पैचवर्क किया जा रहा है काम में विलंबपर खराब मौसम के हवाले पर मेयर ने अधिकारियों को ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
चार दिन पहले सीएम ने दिए थे निर्दे
चार दिन पहले हुई कलेक्टर - कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में सीएम ने खराब सड़कों पर नाराजगी जताते हुए दिसंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने 6,181 किलोमीटर की सड़कों में तत्काल पैचवर्क कर उसे ठीक-ठाक करने को कहा था।
Created On :   13 Oct 2022 2:16 PM IST